कार सेवको को किया सम्मानित

किस्मत वालो को मिलता है कार सेवा का सौभाग्य–विनायका
—————————————–
केकड़ी20 सितंबर(निसं)भारतीय जनता पार्टी केकड़ी शहर मंडल द्वारा रविवार को कारसेवक सम्मान समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम में श्री राम मंदिर अयोध्या हेतु कार सेवा में केकड़ी शहर से गए कार्य सेवकों का दुपट्टा पहनाकर श्रीफल वह स्मृति चिन्ह बैठकर स्वागत किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनसंघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता छीतरमल जेतवाल थे व कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष चांदमल जैन जिला महामंत्री रायचंद बागड़ी,केकडी शहर मंडल अध्यक्ष अनिल राठी व बावनमाता मण्डल अध्यक्ष सीताराम कुमावत थे कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा प्रभारी राजेंद्र विनायका ने की
कार्यक्रम अध्यक्ष राजेंद्र विनायका ने कहा कि कारसेवकों का सबसे बड़ा सम्मान तो प्रभु श्रीराम ने कारसेवा का अवसर देकर किया है यह कार्यक्रम तो आपसी मिलन का अवसर है जिससे आगे आने वाले कार्यकर्ताओ को प्रेरणा मिले हम अजमेर के शहीद कारसेवक अविनाश माहेश्वरी सहित सभी शाहिद कारसेवकों को नमन करते है,मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव पर आयोजित सेवा सप्ताह में हमने यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी के भव्य राममंदिर निर्माण के मार्ग प्रशस्त करने के कार्य से अभिभूत होकर करने का निर्णय लिया जिससे सभी को प्रेरणा मिल सके,जिला महामंत्री रायचन्द बागड़ी ने कहा कि केकडी शहर मण्डल द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम अविस्मरणीय है जिससे नए कार्यकर्ताओ को भी सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी व वे भी आगे बढ़चढ़ कर ऐसे कार्यक्रमो में भाग लेंगे। अयोध्या गए कारसेवकों कार्यक्रम में अयोध्या गए कारसेवक बलराज मेंहरचन्दानी,किशन प्रकाश सोनी,लक्षमण सिंह बड़वा, कारसेवा के दौरान हुए घटनाक्रम के संस्मरण सुनाये जिसमे मुलायम सिंह सरकार के वीभत्स गोलीकांड के रोंगटे खड़े करने वाले दृश्य का वर्णन किया वही अयोध्या क्षेत्र के आमजन द्वारा कारसेवकों की करी गई सेवा से अभिभूत होने के संस्मरण भी सुनाएं व गोलीकांड में शहीद हुए सेंकडो कारसेवकों के दृश्य का वृतांत सुनाया, कार्यक्रम में अयोध्या गए कारसेवक व कार सेवा के बाद स्वर्ग सिधार गए कारसेवकों के परिजन उपस्थित थे उन सभी का स्वागत किया गया कारसेवकों ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए इस आयोजन के लिए सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ी को संपूर्ण जानकारी व प्रेरणा मिलती रहे।युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन महामंत्री रामबाबू सागरिया ने किया, कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता बन्ना लाल चौधरी,पूर्व मण्डल अध्यक्ष कन्हैया लाल जेतवाल,विश्व हिंदू प्रखंड अध्यक्ष महावीर सिंह भाटी, हीरा चंद खूंटेटा,जिला कार्यकारिणी सदस्य रामदेव माली,मंडल महामंत्री कमल सांखला व रामबाबू सागरिया,उपाध्यक्ष
उपाध्यक्ष राजराजेश्वर व्यास व– -सत्यनारायण माली,मंत्री सुरेश सेन,
महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पूनम कंवर मंडल अध्यक्ष चित्रा व्यास, अनीता राठी,सीमा जेतवाल,युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी छात्रसंघ पूर्व अध्यक्ष सांवरलाल जाट,आईटी प्रकोष्ठ संयोजक रोहन राठी, सेवा सप्ताह सह संयोजक श्री राम आचार्य,ओबीसी मोर्चा संयोजक दिनेश वैष्णव, विनोद विजय, श्याम सुंदर शास्त्री,अमन सोनी,श्रवण साहू,महेश बोयत भागचंद लोधा,शंकर लक्षकार,मुकेश विजय,रणजीत सिंह नायकी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ये हुए सम्मानित:-
————————
बलराज मेंहरचन्दानी,किशन प्रकाश सोनी,लक्षमण सिंह बड़वा,मुरारी लाल
एरन,भँवर लाल सिनोतिया, बलराज मेंहरचन्दानी,रामगोपाल शर्मा,दीपक गोयल,राजेन्द्र गोयल,व स्वर्गीय कारसेवक महावीर तेली (बालाजी)डॉ लक्ष्मण सिंह चौहान,सरदार मल तातेड़,के परिजन उपस्थित थे।

error: Content is protected !!