कोरोना काल मे सोशियल डिस्टेंसिंग की पालना जरूरी-श्रीमती इंद्रा कासलीवाल

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुवे प्रशासन द्वारा अजमेर में धारा 144 को ध्यान में रखते हुवे आज श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर की सर्वोदय कॉलोनी इकाई के द्वारा अन्नपुर्णा सेवा फॉउंडेशन द्वारा नियमित चलाई जा रही ऐसे जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए भोजन सेवा जो अजमेर के अंचल से व अन्य स्लम एरिया से रोजगार की तलाश में आने वाले दिहाड़ी मजदूर जिन्हें बेरोजगारी के कारण आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है क्योकि उन्हें कई कई दिन कार्य नही मिल पाता है के प्रशंसनीय कार्य मे सहयोग किया
इकाई अध्यक्ष श्रीमती इंद्रा कमल कासलीवाल ने बताया कि अन्नपूर्णा सेवा फाउंडेशन के प्रशासक श्री बाबूलाल साहू द्वारा चलाई जा रही अनूठी भोजन सेवा जिसमे टोकन मनी मात्र पांच रुपये लिए जा जाते है और वो भी स्वेच्छा से अन्यथा निशुल्क मिष्ठान एवम फल युक्त शुद्ध एवम सात्विक भोजन की थाली का वितरण किया जा रहा है और वो भी पैक्ड फ़ूड दिया जा रहा है जिससे महामारी से बचाने हेतु लगाई गई धारा 144 का पालन हो सके ।
अन्नपुर्णा सेवा फाउंडेशन के चेयरमैन बाबूलाल साहू ने बताया कि आज की भोजन सेवा वैशालीनगर व शास्त्रीनगर मजदूर हाट एवम जनाना हॉस्पिटल व रोडवेज बस स्टैंड आदि क्षेत्र पर दी गई है
श्री दिगम्बर जैन महासमिति की युवमहिला संभाग अध्यक्ष श्रीमती मधु पाटनी ने भोजन आयोजक टीम के प्रति आभार ज्ञापित करते हुवे इतना स्वादिष्ट भोजन जरूरतमंद तक पहुचाने के कार्य को बहुत ही प्रशंसनीय बताया इस अवसर पर फॉउंडेशन के चेयरमैन बाबूलाल साहू,अतुल पाटनी,
सामाजिक कार्यकर्ता हरिओम साहू,
गणेशकुमार साहू,संगीता बंजारा,मोहनसिंह पटेल,
सुनीलकुमार सैनी,शंकर साहू,भोला शंकर आदि ने सेवा दी
बाबूलाल साहू
चेयरमैन
अन्नपुर्णा सेवा फाउंडेशन

error: Content is protected !!