किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ ‘आप’ का देशव्यापी विरोध

केंद्र सरकार की बदनीयती और छिपा एजेंडा सामने आया , अंग्रेज़ों के बाद स्वदेशी गोरे शोषण को तैयार – पाठक

कीर्ति पाठक
केंद्र में बैठी भारतीय जनता पार्टी सरकार एक के बाद एक ऐसे कदम उठा रही है जिससे देश की आर्थिक सत्ता पूंजीपतियों के हाथ में चली जायेगी , इस बार उसकी नजर अन्नदाता किसान पर पड़ी है और वो तीन किसान विरोधी विधेयक कोरोना महामारी की त्रासदी के बीच जबरन पास करने पर तुली है जबकि राजसभा में उसके पास बहुमत भी नहीं है , उसने सारी संसदीय परम्पराओं को तोड़ कर तीनो विधेयक ध्वनि मत से पारित घोषित कर दिए हैं।
भारतीय लोकतांत्रिक मूल्यों के इसी ह्वास का विरोध करने आज दिनांक 24-9-20 को अजमेर संभाग प्रभारी कीर्ति पाठक व् जिलाध्यक्ष मीना त्यागी के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी अजमेर के कार्यकर्ताओं द्वारा collectorate के बाहर सुबह साढ़े ग्यारह बजे प्रदर्शन किया गया |
AAP अजमेर के कार्यकर्ता काली पट्टी बांध कर व स्लोगन्स की तख्तियां ले कर फिजिकल डिस्टन्सिंग रखते हुए कलक्ट्रेट के बाहर इकठ्ठा हुए व केंद्र सरकार व प्रधान मंत्री के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की |
संभाग प्रभारी ने कहा कि सारी संसदीय परम्पराओं को दर किनार करते हुए देश के अन्नदाता के विरुद्ध वर्तमान केंद्र सरकार द्वारा ध्वनि मत से तीन बिल पारित करना और फिर कल अनिश्चित काल के लिए राज्य सभा स्थगित कर देना उस के चुनिंदा पूंजीपतियों के हिताय छिपे एजेंडा को स्पष्ट करता है |
उन्होंने कहा कि उक्त बिल के दूरगामी प्रभाव ये होंगे कि जनता पूंजीपतियों द्वारा आवश्यक वस्तुओं की जान बूझ कर बनायी गयी किल्लत से जूझेगी , अन्नदाता अनुबंध खेती की ओर धकेले जायेंगे और अपने उत्पाद कुछ पूंजीपतियों द्वारा ठहराई कीमत पर बेचने को मजबूर होंगे व आम जनता उन्हीं पूंजीपतियों द्वारा ठहराई गयी कीमत पर कृषि उत्पाद खरीदने को मजबूर होगी |
देश की हर नीति अब सिर्फ पूंजीपति तय करेंगे और आम जनता सिर्फ शोषित होगी |
जिस प्रकार अंग्रेज़ों ने हमारा शोषण किया था उसी प्रकार अब स्वदेशी गोरे हमारा शोषण करने को तैयार हैं |
आम आदमी पार्टी इन किसान विरोधी और जनता विरोधी कदम का पुरज़ोर विरोध करती है और करती रहेगी और देश को चुनिंदा हाथों में बिकने नहीं देगी |
आज के कार्यक्रम में जिला सचिव चन्दर बालानी , जिला उपाध्यक्ष आफाक अली व देवांशु भट्टाचार्य , अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष गुलजीत सिंह छाबड़ा , विनय चैनानी , जिला यूथ मीडिया प्रभारी कल्पित हरित , वार्ड 10 अध्यक्ष आफाक हुसैन , वार्ड 7 अध्यक्ष तौहीद शैख़ सहित अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद थे |

error: Content is protected !!