प्रान्त के 208 क्लब लगाएंगे स्वैच्छिक़ प्लाज़्मा व रक्तदान शिविर

लॉयंस क्लब्स इंटरनेशनल प्रांत 3233 ई-2 के सभी 208 क्लब्स आगामी एक अक्टूबर को थैलीसीमिया रोग से व अन्य पीड़ित रोगियों की सेवार्थ स्वेच्छिक़ रक्तदान शिविर का आयोजन का प्रान्त के विभिन्न ब्लड बैंकों में लगभग छह हजार यूनिट रक्त संग्रहित कराएंगे साथ ही कोविड पॉजिटिव रोगियों के उपचार हेतु प्लाज़्मा डोनेट करेंगे । पूर्व सम्भागीय अध्यक्ष लायन शशिकांत वर्मा के अनुसार लॉयंस क्लब अपने सेवाकार्यों के माध्यम से सामाजिक संस्थाओं में अपनी विशेष पहचान रखता है। इन सभी कार्यों में रक्तदान का विशेष स्थान है। अपने ऐसे परंपरागत सेवाकार्य को राष्ट्रीय रक्तदान दिवस 1 अक्टूबर को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लॉयन संजय भंडारी के अनुसार लायंस क्लब के प्रांत 3233 ई -2 के सभी 208 क्लब्स रक्तदान शिविर का आयोजन कर राष्ट्रीय सदभाव की मिसाल प्रस्तुत करेंगे व पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष लॉयन शशिकान्त वर्मा निरंतर रक्तदान को प्रोत्साहित कर रहे हैं। उनके अनुसार जुलाई 2020 से अब तक प्रांत में 4000 यूनिट रक्त तथा 200 व्यक्तियों ने प्लाजमा दान करके जीवन रक्षा के लिए संजीवनी का संचय कराया है। 1 अक्टूबर को होने वाले रक्तदान शिविरों में 6,000 से अधिक यूनिट ब्लड व प्लाज़्मा एकत्रित होने की संभावना है। सभी क्लब्स को इस संबंध में तैयारी करने हेतु 1 माह पूर्व से लगातार सूचित किया जा रहा है।
लायन शशिकांत वर्मा
पूर्व संम्भागीय अध्यक्ष
लायंस क्लब अजमेर आस्था

error: Content is protected !!