कोविड 19 से पीड़ित हुए जैन साधर्मियों के लिए भोजन की सुविधा

श्री प्राज्ञ सेवा समिति अजमेर द्वारा “कोविड पॉजिटिव” हुए सकल जैन समाज के ऐसे व्यक्तियों के लिए शुद्ध जैन-भोजन की व्यवस्था मात्र तीस रुपये में की गई है जो अजमेर के किसी भी कोविड सेंटर /अस्पताल / घर आदि के लिए कोरेनटाइन किये गए हैं।
कार्यक्रम संयोजक पदमचंद जैन ने बताया कि प्रतिदिन दोपहर 12 बजे (ऑर्डर प्रातः10 बजे तक) व शाम 6 बजे (ऑर्डर शाम को 4 बजे तक) इस सुविधा को पाने हेतु सूचना संमिति के सदस्य पदमचंद जैन मो. नम्बर 9314390043, अतुल पाटनी 7728049760, इंदरचंद पोखरना 9414006725, व हलवाई सुमित खंडेलवाल 9414003766 से संपर्क कर सकते हैं। इस हेतु उपलब्ध कराए भोजन का पेमेंट डिजिटल माध्यम से लिया जाएगा। जो भी साधर्मी यह सुविधा पाना चाहता है उन्हें पेटीएम,फ़ोन पे या गूगल पे नम्बर 9314390043 से मात्र तीस रुपया प्रति व्यक्ति के हिसाब से भुगतान करना होगा।
संमिति के अध्यक्ष जी एम जैन मंत्री इंदरचंद पोखरना व कोषाध्यक्ष गौतमचंद लुनावत ने सकल जैन समाज से अपील की है कि अजमेर शहर में कोई भी जैन परिवार इस बीमारी से ग्रसित होते हुए शुद्ध एवम सात्विक भोजन सेवा पाना चाहता हो तो उपरोक्त नंबरों पर सूचित करें ताकि उनको सेवा पहुंचाई जा सके ।
पदम चंद जैन
कार्यक्रम संयोजक

error: Content is protected !!