वेतन12 महीने का फॉर्म संख्या 16 किया18 महीने का जारी

पीड़ित बड़ी आयकर राशि और उसके ब्याज से घबराया
केकड़ी 29 सितंबर(नि सं) शिक्षा विभाग का एक और कारनामा सामने आया है।मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी केकड़ी का जो खुद पी डी मद के आहरण वितरण अधिकारी भी थे।वर्ष 2019-20 में इनके द्वारा सितंबर से मार्च2020 तक के वेतन का भुगतान करके शिक्षक को 1 अप्रैल 2019 से 31 मार्च तक का आयकर के लिए फॉर्म संख्या 16 जारी कर दिया है ।गौर तलब है कि मार्च2019 पेड अप्रैल2019 से अगस्त तक के वेतन का फॉर्म संख्या16 पी ई ई ओ द्वारा अलग से जारी कर किया जा चुका है।इसप्रकार 12 महीने का वेतन देकर कुल 18 महीने के वेतन का फॉर्म संख्या 16 जारी किए जाने से उक्त शिक्षक का 18 महीने का वेतन उसके पेन कार्ड पर आयकर गणना हेतु प्रदर्शित हो रहा है। पीड़ित के सि ए ने उसको बोला लगभग 1लाख 10 हजार आयकर और ब्याज चालान से जमा करवाओ तब ही आयकर विवरणी भरी जा सकेगी। पीड़ित द्वारा मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अजमेर सहित जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा अजमेर को शिकायत करके प्रकरण के तत्काल निस्तारण करने अथवा सम्पूर्ण आयकर और उसके ब्याज राशि के लिए CBEO केकड़ी का दायित्व निर्धारित करने की मांग की है।

error: Content is protected !!