50 हजार से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं से की 51.63 करोड़ रुपयों की राजस्व वसूली

1126 उपभोक्ताओं के काटे कनेक्शन इस माह का 102 प्रतिशत राजस्व वसूली का लक्ष्य भी किया हासिल

अजमेर, 30 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम द्वारा 50 हजार से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं से वसूली के लिए एक विशेष अभियान चलाकर 1843 उपभोक्ताओं से 51.63 करोड रुपयों की वसूली की गई है। इस दौरान बिल की राशि नही देने वाले 1126 उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी काटे गये है।

अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक श्री वीएस भाटी ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम द्वारा राजस्व वसूली के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 50 हजार से अधिक बकाया वाले उपभोक्ताओं से वसूली करना निगम का उद्देश्य है। इस अभियान के तहत निगम ने अब तक कुल 51.63 करोड रुपयों का राजस्व की वसूली की। जिसमें से 44.13 करोड रुपये पूरी राशि के रुप में तथा 7.50 करोड रुपयों की राशि आंशिक भुगतान के रूप में प्राप्त हुई है। इसी अभियान के तहत भुगतान न करने वाले 1126 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन भी विच्छेद कर दिए गए है।

श्री भाटी ने बताया कि इस अभियान के तहत सर्वाधिक वसूली चित्तौड़गढ़ वृत्त से 18.11 करोड़ रुपयों की हुई है। इसके अलावा अजमेर शहर वृत्त से 82.11 लाख, अजमेर जिला वृत्त से 51.53 लाख, भीलवाड़ा वृत्त से 15.31 करोड़, नागौर वृत्त से 5.28 करोड़, झुंझुनूं वृत्त से 1.79 करोड़, सीकर वृत्त से 4.81 करोड़, उदयपुर वृत्त से 1.21 करोड़, बांसवाड़ा वृत्त से 38.38 लाख, डूंगरपुर वृत्त से 1.10 करोड़, राजसमंद वृत्त से 2.20 करोड़ एवं प्रतापगढ वृत्त से वृत्त से 9.65 लाख रुपयों की राजस्व वसूली की गई। इसी प्रकार अजमेर जोन में 553, झुंझुनूं जोन में 252 तथा उदयपुर जोन में 321 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन विच्छेद कर दिए गए है।

प्रबंधक निदेशक श्री वीएस भाटी ने बताया कि डिस्कॉम के अधिकारी एवं कर्मचारियों की मेहनत की बदौलत डिस्कॉम ने इस माह 102 प्रतिशत राजस्व वसूली कर अपने लक्ष्य को प्राप्त भी किया है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे अपने बकाया बिजली के बिलों का भुगतान करे, जिससे निगम को उसका राजस्व मिल सके जिससे निगम निर्बाध रुप से बिजली घर-घर पहुंचाता रहे।

error: Content is protected !!