औद्योगिक बिजली चोरी पर डिस्कॉम सख्त, अधिशासी अभियंता दिनेश सिंह को किया एपीओ

मीटर टेम्परिंग पर वाई.एम.मिनरल पर लगाया 1-06 करोड़ का जुर्माना
अब तक मीटर टेम्परिंग के कुल 9 मामलों में 13-96 करोड़ का जुर्माना
अजमेर डिस्कॉम दर्ज कराएगा एफआईआर

अजमेर, 30 सितम्बर। अजमेर विद्युत वितरण निगम ने ब्यावर में बढ़ते औधोगिक बिजली चोरी के मामलों को लेकर अधिशासी अभियंता श्री दिनेश सिंह को एपीओ कर दिया है। डिस्कॉम ने आज एक बार फिर मीटर टेम्परिंग से बिजली चोरी पकड़ी है। इन चोरियों पर अब तक 13-96 करोड़ रुपयों का जुर्माना लगाया जा चुका है। बुधवार को निगम की कार्यवाही में वाई.एम.मिनरल्स पर मीटर के छेड़छाड़ साबित होने पर 1-06 करोड़ रुपयों का जुर्माना लगाया गया है।

अजमेर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक श्री वी.एस. भाटी ने बताया कि ब्यावर क्षेत्र में बढ़ते औद्योगिक चोरी के मामलों को लेकर अधिशासी अभियंता श्री दिनेश सिंह को एपीओ कर दिया गया है। इस दौरान उनका मुख्यालय संभागीय मुख्य अभियंता, अजमेर रहेगा।श्री भाटी ने बताया कि औद्योगिक एवं अन्य क्षेत्रों में लगातार बिजली चोरी की शिकायतें मिल रही थी। निगम में 11 केवी फीडर का लॉस बढ़ने पर निगम के प्रबंध निदेशक श्री वी.एस. भाटी ने अलग अलग टीमो का गठन कर घरेलू, कमर्शियल, इंडस्ट्रियल, होटल, ढाबे, मोबाइल टावर, मिल्क चिलिंग प्लांट, पेट्रोल पंप, आरो प्लांट में लगे कनेक्शनों की चेकिंग कराई। जिसमें मीटर टैंपरिंग के प्रकरण सामने आए। चेकिंग के दौरान उपरोक्त संदेह होने पर मीटर जब्त किए गए एवं निगम की मीटर लेब में टेस्टिंग के लिए भेजे गए।

उन्होंने बताया कि वाई.एम. मिनरल्स के विरुद्ध एक करोड़ 6 लाख रुपयों का जुर्माना लगाया गया। वाई.एम.मिनरल्स की मीटर सतर्कता जांच में उपभोग के आधार पर संदेहास्पद पाया गया एवं 4 सितंबर को मीटर को साइट पर जब्त कर लैब टेस्टिंग के लिए भेजा गया। दिनांक 29 सितंबर को मीटर टेस्टिंग लैब अजमेर में टेस्ट करने पर मीटर में एक्सटर्नल डिवाइस लगाकर हाई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर विद्युत चोरी करना पाया गया। जिसके विरुद्ध लगभग एक करोड़ 6 लाख की जुर्माना राशि तय की गई मौके पर ही आज कनेक्शन विच्छेद की एवं विद्युत चोरी निरोधक थाने में एफआईआर की कार्रवाई की जा रही है।

श्री भाटी ने बताया कि शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में मीटर टेंपर कर विद्युत की चोरी कराने वाला गिरोह सक्रिय है। यह गिरोह आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर विद्युत मीटर को टेम्पर कर विद्युत की चोरी करा रहे है। गिरोह के झांसे में आकर उपभोक्ता लालच में फंस रहा है। श्री भाटी ने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि कोई भी उपभोक्ता ऐसे किसी भी गिरोह के झांसे में ना आए। निगम में विशेषज्ञ अभियंता है जो उपभोग हिस्ट्री का अध्ययन कर इस प्रकार की चोरी का लगातार पर्दाफाश कर रहे हैं। निगम लगातार अभियान चलाकर विद्युत चोरों के खिलाफ कार्यवाही जारी रखेगा। जिससे निगम के बढ़ते लॉस पर लगाम लग सके।

error: Content is protected !!