आम आदमी पार्टी अजमेर इकाई ने विधायकों के भते में बढ़ोतरी को लेकर विरोध जताया।

आम पब्लिक को बेवकूफ बनाकर दोनों पार्टी अपना अपना उल्लू साधने में लगी है।
एक तरफ तो आम बजट का रोना रोती रही और सरकारी कर्मचारी, अधिकारियों वेतन भत्ते में कटौती करती रही है और अब दोनों पार्टी साठ गाठ करके विधायको के भत्ते 30,000 से बढ़ा कर 50,000 कर दिए,ये दोहरा चरित्र किसलिए??
जिस से आमजन में आक्रोश है। सरकार विधायको के बढ़े भत्ते वापिस ले नहीं तो आमजन के आक्रोश और जो असंतोष जनता में फैल रहा है, हो सकता है ये आक्रोश आंदोलन का रूप ले ले।
आज इसी मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी माननीय मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष मीना त्यागी, पार्टी सचिव चन्द्र बलानी,जिला उपाध्यक्ष अफाक अली और पार्टी सदस्य राकेश भी इस मौके पर मौजूद रहे।
मीना त्यागी
जिला अध्यक्ष
आम आदमी पार्टी
अजमेर

error: Content is protected !!