यात्रियों की सुविधा हेतु त्योहार स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन

रेलवे द्वारा पूजा/दीपावली त्योहारों में यात्रियों की सुविधा हेतु त्योहार स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है, जो कि पूर्णतया आरक्षित रेलसेवायें होंगी।

1. अजमेर-अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल

गाडी संख्या 09611, अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 22.10.20 से 28.11.20 तक (12 ट्रिप) प्रत्येक गुरूवार व शनिवार को अजमेर से 17.55 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.45 बजे अमृतसर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09612, अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेेलसेवा दिनांक 22.10.20 से 01.12.20 तक (12 ट्रिप) प्रत्येक मंगलवार व गुरूवार को अमृतसर से 14.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.00 बजे अजमेर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में किषनगढ, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, गैटोर जगतपुरा, दौसा, बांदीकुई, बसवा, राजगढ, अलवर, खैरथल, रेवाडी, भिवानी, हिसार, सिरसा, कालांवाली, भटिण्डा, गंगसर जैतु, कोटकपुरा जं., फरीदकोट, फिरोजपुर कैंट, तलवंडी, मोगा, जगराओं, लुधियाना, फगवाडा जं., जालंधर सिटी जं. एवं ब्यास स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान व गार्ड डिब्बे होंगे।

(2) अजमेर-अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल

गाडी संख्या 09613, अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21.10.20 से 30.11.20 तक (12 ट्रिप) प्रत्येक सोमवार व बुधवार को अजमेर से 17.55 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.45 बजे अमृतसर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09614, अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेेलसेवा दिनांक 23.10.20 से 29.11.20 तक (12 ट्रिप) प्रत्येक शुक्रवार व रविवार को अमृतसर से 17.50 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.00 बजे अजमेर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में किषनगढ, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, गैटोर जगतपुरा, दौसा, बांदीकुई, बसवा, राजगढ, अलवर, खैरथल, रेवाडी, भिवानी, हिसार, जाखल, संगरूर, धुरी, मलेरकोटला, लुधियाना, फगवाडा जं., जालंधर सिटी जं. एवं ब्यास स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान व गार्ड डिब्बे होंगे।

(3) जम्मूतवी-अजमेर-जम्मूतवी सुपरफास्ट प्रतिदिन स्पेशल

गाडी संख्या 02422, जम्मूतवी-अजमेर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 20.10.20 से 30.11.20 तक (42 ट्रिप) जम्मूतवी से 18.10 बजे रवाना होकर अगले दिन 12.20 बजे अजमेर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में कठुआ, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अम्बाला, करनाल, दिल्ली, दिल्ली कैंट, गुडगाॅव, गढी हरसरू, रेवाडी, खैरथल, अलवर, राजगढ, बांदीकुई, दौसा, गांधीनगर जयपुर, जयपुर, फुलेरा एवं किशनगढ स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 02421, अजमेर-जम्मूतवी प्रतिदिन स्पेशल रेेलसेवा दिनांक 21.10.20 से 01.12.20 तक (42 ट्रिप) अजमेर से 14.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 08.15 बजे जम्मूतवी पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में किषनगढ, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, राजगढ, अलवर, गुडगाॅव, दिल्ली कैंट, दिल्ली, करनाल, अम्बाला, जालंधर कैंट पठानकोट कैंट एवं कठुआ स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
इस रेलसेवा में फस्र्ट एसी, सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान व गार्ड डिब्बे होंगे।

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!