अग्रसेन जयंती पर आयोजित शेष सभी ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के परिणाम जारी

अग्रवाल समाज के कुल प्रवर्तक भगवान श्री अग्रसेन जी की 5144वीं जयंती पर अजमेर में श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति 2020 (अजमेर) द्वारा 08 दिवसीय कार्यक्रमों का समापन 18 अक्टूबर हो गया था, अब सभी प्रतियोगिताएं के परिणाम जारी हो गए हैं।

समाज के अशोक पंसारी एवं सतीश बंसल ने बतया की अग्रसेन जयंती पर अजमेर में इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते रक्तदान शिविर एवम महाराजा अग्रसेन जी की आरती के अलावा सभी कार्यक्रमों को ऑनलाइन संचालित किया गया जिनमे ड्राइंग, रंगोली, मिमिकरी, डांस, एकल गायन, सामान्य ज्ञान, फैंसी ड्रेस, सब खेलो सब जीतो तथा हाऊजी प्रतियोगिताओं को ऑनलाइन आयोजित किया गया.

ऑनलाइन प्रतियोगिताएं के परिणामों की जानकारी हुए मनीष गोयल एवं अनुपम गोयल ने बताया की श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति 2020 (अजमेर) द्वारा आयोजित ऑनलाइन डांस प्रतियोगिता में ग्रुप A में आध्या अग्रवाल प्रथम, देवांशी श्रेया द्वितीय तथा अनाया बंसल तृतीया स्थान पर रही,
डांस ग्रुप B में देविका ऐरन पहले स्थान पर, चारुल गोयल दूसरे स्थान पर तथा वायुना डिडवानिया तीसरे स्थान पर रही,
डांस ग्रुप C में तनीषा गोयल पहले स्थान पर, पायल गर्ग दूसरे स्थान पर तथा चंचल अग्रवाल तीसरे स्थान पर रही
डांस ग्रुप D में स्वाति गोयल पहले स्थान पर, कामाक्षी दानी दूसरे स्थान पर तथा रूचि गुप्ता तीसरे स्थान पर रहें साथ ही सभी ग्रुप में 05 -5 सांत्वना पुरस्कार भी रहे।
मिमिकरी में पिंकी अग्रवाल पहले स्थान पर अवनि अग्रवाल दूसरे स्थान पर तथा प्रियांशी अग्रवाल तीसरे स्थान पर रही तथा 02 सांत्वना पुरस्कार भी रहे।
सामान्य ज्ञान के प्रथम ग्रुप (कक्षा 03 से 08) में पहले स्थान पर हर्षिल गोयल, दूसरे स्थान पर वंश अग्रवाल तथा तीसरे स्थान पर वंशिका अग्रवाल रहे
सामान्य ज्ञान के द्वितीय ग्रुप (कक्षा 09 से ऊपर) में पहले स्थान पर विपुल बंसल, दूसरे स्थान पर सृष्टि गोयल तथा तीसरे स्थान पर दीपाली गोयल रहे दोनों ग्रुप में 05 – 05 सांत्वना पुरस्कार भी रहे।
इनके अलावा अब सभी प्रतियोगिताओं के परिणाम जारी कर दिए गए हैं । सभी ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का सञ्चालन सोशल मीडिया में माध्यम से अग्रवाल समाज के मनीष गोयल एवं अनुपम गोयल द्वारा किया गया।

कल विजय दशमी पर दिया जायेगा पारितोषित
कोरोना महामारी के चलते सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार सोशल डिस्टन्सिंग की पलना करने हुए सभी प्रतियोगिताओं में केवल प्रथम आये वाले प्रतियोगियों को आवक जावक के आधार पर कल रविवार 25 अक्टूबर को सांय 5 बजे ब्लू केसल धर्मशाला में श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति 2020 (अजमेर) द्वारा पारितोषित वितरित किये जायेंगे।

प्रथम स्थान प्राप्त किये हुए प्रतियोगियों के अलावा बाकि शेष सभो विजेताओं पुरस्कार प्राप्त करने के लिए उनकी सुविधा के लिए 2 स्थान समिति द्वारा नियुक्त किये गए हैं जहां सोमवार 26 अक्टूबर से शुक्रवार 30 अक्टूबर को प्रातः 11 से सांय 5 के बीच एकत्र कर सकते हैं

जिसमे कोटरा, फॉयसागर रोड, वैशाली नगर, हरि भाऊ उपाध्याय नगर, क्रिश्चनगंज के निवासी प्रतोयोगी अपना पुरस्कार अनुपम गोयल, (9214429399) क्लिक सोफ्टिवेयर सॉल्यूशन, शिव रेजीडेंसी के पास, HBU नगर , अजमेर, से प्राप्त कर सकते हैं।

इनके अलावा शेष सभी स्थानों के निवासी प्रतियोगी अपने पुरस्कार
मनीष गोयल (9928086468) मातेश्वरी किड्स, मनीष कम्प्यूटर के पास एस एल भवन पुलीस चौकी रोड अजमेर से प्राप्त कर सकते हैं।

सतीश बंसल 9414002423
अशोक पंसारी 9414003159

error: Content is protected !!