कर्मचारियो को केैस-लेस स्कीम से जोडा जाये

सरकार निजी अस्पतालो को पुर्नभरण सीधे करे

राजस्थान मंत्रालयिक कर्मचारी परिषद ने राज्य कर्मचारियो एंव पेषनर्स को निजी चिकित्सालयो में ईलाज कराने हेतु कैस-लैस स्कीम से जोडने की मांग की है । प्रदेष कार्यकारी अध्यक्ष महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने बताया कि राज्य सरकार समय समय पर राज्य कर्मचारियो को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु निजी चिकित्सालयो को अनुमोदित कर रही है किन्तु कार्मिको को कैस-लेस स्कीम के बिना पूरा लाभ नहीं पहॅूच रहा है। प्रदेष महामंत्री रणधीर सिंह कच्छावा ने मा0 मुख्यमंत्री को कर्मचारियो को केैस-लेस स्कीम से निजी अस्पतालो को जोडने हेतु पत्र लिखा है एंव मांग की है कि कर्मचारियो को वर्तमान में चिकित्सा हेतु निजी अस्पतालो के बिलो के पुर्नभरण हेतु सीधे कैस-लैस स्कीम से कार्मिको को नही जोडा गया जिससे कार्मिको को भुगतान करने हेतु कार्मिको को परेषानी का सामना करना पड रहा है साथ ही पुर्नभरण की लम्बी प्रक्रिया से गुजरना पड रहा है जिससे प्रक्रिया से समय जाया होने के साथ सरकार का समय भी व्यर्थ हो रहा है परिषद के प्रदेष अध्यक्ष अनूप सक्सैना ने पेषनर्स को भी निजी चिकित्सालयो में चिकित्सा कराने हेतु सीधे ही कैस-लेस स्कीम से जोडने कर वकालत कि ताकि माकूल चिकित्सा तत्काल उपलब्ध होकर अनावष्यक प्रक्रिया के साथ भुगतान की परेषानी का सामना नहीं करना पडें ।

रणधीर ंिसंह कच्छावा
प्रदेष महामंत्री

error: Content is protected !!