नीट में चयन होने पर अभिषेक और अर्चना का घर जाकर किया सम्मान

केकड़ी 26 अक्टूबर(पवन राठी)। निकटवर्ती ग्राम रणजीतपूरा निवासी शिक्षक गोपाललाल वैष्णव के पुत्र अभिषेक वैष्णव एवं पुत्री अर्चना कुमारी वैष्णव ने पहले ही प्रयास में नीट पास कर केकड़ी क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है।
मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली इस राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा में दोनों भाई-बहनों के चयन पर वैष्णव बैरागी महासभा केकड़ी के पदाधिकारियों ने सोमवार को उनके घर जाकर उनका मुंह मीठा करवाया और बधाई दी एवं साथ ही माला पहनाकर एवं श्रीफल व स्मृति चिह्न भेंट कर उनका सम्मान किया। उपस्थित सभी समाज बंधुओं ने दोनों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए परिवार को इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी।
इस दौरान वैष्णव बैरागी महासभा केकड़ी के संरक्षक ओमप्रकाश वैष्णव स्यार, बजरंगदास वैष्णव सांकरिया, अध्यक्ष बिरदीचन्द वैष्णव, कोषाध्यक्ष महावीर प्रसाद वैष्णव तसवारिया, वैष्णव युवा महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गणेश वैष्णव एवं दिनेश वैष्णव सहित अन्य कई समाज बंधु उपस्थित थे।
इस परीक्षा में अभिषेक ने 673 व उसकी बड़ी बहन अर्चना ने 580 अंक प्राप्त किए। दोनों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। दोनों भाई-बहन आगे चलकर कार्डियोलॉजिस्ट बनना चाहते है।
अभिषेक ने बताया कि हम दोनों भाई-बहन रोज सात से आठ घण्टे नियमित पढ़ाई करते थे। उनका कहना था कि पूर्व योजना से लक्ष्य साधकर व टाइम टेबल बनाकर तैयारी की जाए तो सफलता मिलना मुश्किल नही है। उनके पिता गोपाललाल वैष्णव राजकीय माध्यमिक विद्यालय सुपा में अध्यापक है।

error: Content is protected !!