जवाहर फाउंडेशन ने रैली निकाल कर किया जागरूकता अभियान का आयोजन

अजमेर/ जवाहर फाउंडेशन एवं पूर्वांचल जन सेवा समिति के तत्वावधान में आज एक कोरोना जागरूकता हेतु रैली का आयोजन किया गया जो महावीर सर्किल से गंज, देहलीगेट, धान मंडी होते हुए ख्वाजा गरीब नवाज की चौखट पर जाकर समाप्त हुई ।
रैली को अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रताप सिंह यादव एवं नगर निगम अजमेर की उपायुक्त देवीका तोमर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर हीरा लाल मीणा,रसद अधिकारी अंकित पचार, जवाहर फाउंडेशन के सौरभ यादव ने हरी झंडी दिखाकर फव्वारा चौराहा से प्रारंभ किया ।
रास्ते में जो भी बिना मास्क के मिला उसे समझा इस करके मास्क पहनाया गया।
रैली में चार ऑटो रिक्शा द्वारा कोरोना जन जागरण अभियान हेतु लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा था एवं जिला प्रशासन के अधिकारी गण एवं सामाजिक कार्यकर्ता गण रास्ते में रुक रुक कर लोगों को समझाइश कर रहे थे ।
रैली में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट विशाल दवे, डीएसओ हीरा लाल मीणा व अंकित पचार, उपायुक्त नगर निगम वेदिका तोमर व गजेंद्र सिंह रलावता अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी अरुण शर्मा व मुन्नी शर्मा अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रताप यादव, पूर्वांचल जन चेतना समिति के सचिव और रैली के संयोजक सौरभ यादव, महिला कांग्रेस की निवर्तमान अध्यक्ष सबा खान ,शिक्षक नेता विजय सोनी, राधाकृष्णन शिक्षिका सेना की सुनीता भाटी,सुरेश कुमार लड्डद, मीनाक्षी यादव, निखिल टंडन हिमायू खान, सुनील धानका, चंद्रेश सुनिया, अली अकबर व बदरूदिन कुरेशी सहित सैकड़ों शिक्षक/शिक्षिका व सामाजिक कार्यकर्ता शामिल थे ।
सभी ने ख्वाजा साहब की चौखट चूम कर गरीब नवाज से दुआ मांगी कि भारत को कोरोना से मुक्ति दिलाएं और देश में खुशहाली अता फरमाए ।
रैली के समापन पर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्री विशाल दवे ने कहा की नागरिकों को अपने स्वास्थ्य की रक्षा के लिए एवं जुर्माना ना भरना पड़े इसे ध्यान में रखते हुए मास्क अवश्य लगाना चाहिए ।
अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष प्रताप यादव ने कहां कि अभी तक कोरोना की कोई दवा अथवा टीका नहीं बना है इसलिए मास्क लगाना ही बचाव है साथ ही 2 गज की दूरी भी रखा जाना आवश्यक है, उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने भी यही कहा है कि नो मास्क नो एंट्री ।
रैली के.आयोजक सौरभ यादव ने कहा कि जिस प्रकार कोरोना वायरस पूरे विश्व में पैर पसारता जा रहा है, उसे देखते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा चलाई जा रही नो मास्क नो एंट्री की मुहिम ही लोगों को कोरोना से बचा सकती है । जब तक कोरोना वायरस की दवा नहीं आती हैं,तब तक मास्क ही बचाव है ।
श्रीमती सबा खान ने कहा यदि मास्क नहीं पहनेंगे ,तो आने वाले समय में अपने समाज और परिवार को एक भयंकर बीमारी की तरफ ले जाएंगे ।
अंत में शिक्षक नेता राधाकृष्णन संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय सोनी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।।

error: Content is protected !!