व्यापार महासंघ ने व्यापारियों से सोशल मीडिया पर की अपील

अजमेर दिनांक 29/11/2020 अजमेर शहर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता ने जरिये सोशल मीडिया अजमेर के गणमान्य व्यापारियों से कोविड-19 की सरकारी गाइडलाइन की अनुपालना करने की अपील की। महासंघ के प्रवक्ता कमल गंगवाल व सीए विकास अग्रवाल ने अपील करते हुए बताया कि पंचायती चुनाव समाप्त होने के पश्चात अब प्रशासन चुनाव संबंधी कार्यों से मुक्त हो गया है लिहाजा वह अब नियम विरुद्ध कार्य करने वाले व्यापारियों पर पूर्व की भांति सख्त रवैया अपनाने की तैयारी में है। इसी क्रम में अजमेर शहर के सभी व्यापारियों से अपील की है कि वे अपनी दुकानों के बाहर सड़क पर समान रख कर अतिक्रमण नहीं करें जिससे बेवजह कानूनी प्रक्रिया में उलझना ना पड़े। व्यापारीगण अपनी दुकान पर अनिवार्य रूप से मास्क 😷पहन कर रहें और बिना मास्क के ग्राहकों को दुकान में प्रवेश न करने दें। ” नो मास्क नो एंट्री” के सूत्र का प्रयोग करें। सभी व्यापारीगण नियमों का पालन करें। दुकानों में सामाजिक दूरी को ध्यान में रखकर ग्राहकों की भीड़ इकठ्ठी न करें, राज्य सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन की पूर्ण रूप से पालन करें।

सीए विकास अग्रवाल
प्रवक्ता, अजमेर शहर व्यापार महासंघ।

error: Content is protected !!