रेलसेवाओं के समय में आंशिक परिवर्तन

रेलवे द्वारा जीरो बेस्ड टाईम टेबल लागू होने से दिनांक 01.12.20 से अजमेर से संबंधित निम्न रेलसेवाओं के समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।

1. गाडी संख्या 02065, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट (सप्ताह में 05 दिन) स्पेशल रेलसेवा अजमेर से दिनांक 01.12.20 से 05.40 बजे रवाना होकर 11.35 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुॅचेगी। इसी प्रकार 02066, दिल्ली सराय रोहिल्ला-अजमेर सुपरफास्ट (सप्ताह में 05 दिन) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 01.12.20 से दिल्ली सराय रोहिल्ला से 16.15 बजे रवाना होकर 22.15 बजे अजमेर पहुॅचेगी।

2.गाडी संख्या 02991, उदयपुर सिटी-जयपुर प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा उदयपुर सिटी से दिनांक 01.12.20 से 06.00 बजे रवाना होकर 13.35 बजे जयपुर पहुॅचेगी। इसी प्रकार 02992, जयपुर-उदयपुर सिटी प्रतिदिन सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा जयपुर से दिनांक 01.12.20 से 14.00 बजे रवाना होकर 21.35 बजे उदयपुर सिटी पहुॅचेगी।

3. गाडी संख्या 02996, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा अजमेर से दिनांक 01.12.20 से 20.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.10 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुॅचेगी। इसी प्रकार 02995, बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 02.12.20 से 17.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 10.30 बजे अजमेर पहुॅचेगी।

4. गाडी संख्या 09609, उदयपुर सिटी -हरिद्वार त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा उदयपुर सिटी से दिनांक 03.12.20 से 13.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 08.45 बजे हरिद्वार पहुॅचेगी। इसी प्रकार 09610, हरिद्वार-उदयपुर सिटी त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा हरिद्वार से दिनांक 01.12.20 से 19.00 बजे रवाना होकर अगले दिन 15.55 बजे उदयपुर सिटी पहुॅचेगी।

इसी प्रकार निम्न 02 स्पेशल रेल सेवाओं के समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है

ग्वालियर-साबरमती-ग्वालियर सुपरफास्ट त्रि-साप्ताहिक व आगरा कैंट-साबरमती-आगरा कैंट सुपरफास्ट स्पेशल (सप्ताह में 04 दिन) रेल सेवा के समय में परिवर्तन किया जा रहा है।

1. गाडी संख्या 02247, ग्वालियर-साबरमती त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा ग्वालियर से दिनांक 28.11.20 से अग्रिम आदेशों तक 20.10 बजे रवाना होकर अगले दिन 11.50 बजे साबरमती पहुॅचेगी। अजमेर मंडल के ब्यावर स्टेशन पर इस गाड़ी का आगमन 5:00 बजे और प्रस्थान समय 5:02 बजे, फालना स्टेशन पर आगमन 7:03 बजे और प्रस्थान 7:05 बजे तथा पिंडवाड़ा स्टेशन पर आगमन 7:44 बजे तथा प्रस्थान 7:46 बजे रहेगा। इसी प्रकार 02248, साबरमती-ग्वालियर त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा साबरमती से दिनांक 28.11.20 से अग्रिम आदेशों तक 16.50 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.25 बजे ग्वालियर पहुॅचेगी।

2. गाडी संख्या 02547, आगरा कैंट-साबरमती सुपरफास्ट स्पेशल (सप्ताह में 04 दिन) रेलसेवा आगरा कैंट से दिनांक 27.11.20 से अग्रिम आदेशों तक 22.10 बजे रवाना होकर अगले दिन 11.50 बजे साबरमती पहुॅचेगी,अजमेर मंडल के ब्यावर स्टेशन पर इस गाड़ी का आगमन 5:00 बजे और प्रस्थान समय 5:02 बजे, फालना स्टेशन पर आगमन 7:03 बजे और प्रस्थान 7:05 बजे तथा पिंडवाड़ा स्टेशन पर आगमन 7:44 बजे तथा प्रस्थान 7:46 बजे रहेगा। इसी प्रकार 02548, साबरमती-आगरा कैंट सुपरफास्ट स्पेशल (सप्ताह में 04 दिन) रेलसेवा दिनांक 29.11.20 से अग्रिम आदेशों तक साबरमती से 16.50 बजे रवाना होकर अगले दिन 07.15 बजे आगरा कैंट पहुॅचेगी।

*नोटः- यात्री यात्रा करने से पूर्व रेलवे की वेबसाईट www.indianrail.gov.in पर या NTES (National Train Enquiry System) पर विस्तृत समय सारणी व गाडी के आगमन व प्रस्थान की जानकारी प्राप्त करें।*

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!