मित्तल हाॅस्पिटल में चर्म रोग विशेषज्ञ डाॅ दिव्या शर्मा की नियमित सेवाएं प्रारंभ

अजमेर, 1 दिसम्बर ( )। चर्म रोग विशेषज्ञ डाॅ दिव्या शर्मा ने मित्तल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, पुष्कर रोड अजमेर में अपनी नियमित सेवाएं शुरू कर दी हैं।
एक सादा समारोह में हाॅस्पिटल के निदेशक डाॅ दिलीप मित्तल ने बुके भेंट कर डाॅ दिव्या शर्मा का स्वागत किया एवं हाॅस्पिटल में उनके सुखद प्रवास की कामना की।
इस अवसर पर हाॅस्पिटल के सीईओ एस के जैन ने डाॅ दिव्या शर्मा का हाॅस्पिटल के अन्य चिकित्सा विशेषज्ञों से परिचय कराया। उन्होंने बताया कि डाॅ दिव्या शर्मा ने बीकानेर स्थित सरदार पटेल मेडिकल काॅलेज से एम.डी की उपाधि प्राप्त की है। डाॅ दिव्या दिल्ली के मदन मोहन मालवीय हाॅस्पिटल में एक वर्ष तक सीनियर रेजीडेंट रही हैं। उन्होंने अमृतसर (पंजाब) स्थित राजकीय मेडिकल काॅलेज से वर्ष 2013 में एमबीबीएस की थी।
डाॅ दिव्या शर्मा त्वचा संबंधित सभी रोग जैसे एग्जीमा, एलर्जी, सोरियासिस, सफेद दाग, बाल झड़ना आदि के परामर्श एवं उपचार में विशेष दक्षता रखती हैं।
हाॅस्पिटल के निदेशक सुनील मित्तल, डाॅ दिलीप मित्तल एवं मनोज मित्तल ने डाॅ दिव्या शर्मा को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर एडिशनल मेडिकल सुपरिटेेडेंट डाॅ दीपक अग्रवाल, सहित अन्य चिकित्सक व अधिकारीगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!