रैली निकाल किया जागरूक

केकड़ी 1 दिसंबर (पवन राठी) राज्य सरकार के निर्देशानुसार नगर पालिका केकड़ी द्वारा जन आंदोलन अभियान नो मास्क-नो एंट्री के तहत आज पालिका कार्यालय से जन जागरूकता हेतु रैली निकाली।रैली महात्मा गांधी विद्यालय – उच्चब नगर प्रकाश कॉलोनी अम्बाबाड़ी कॉलोनी शास्त्री नगर अमित होटल संतोष नगर होते हुए पालिका परिषर पंहुच सम्पन्न हुई। रैली में मास्क वितरण टीमसफेद रंग की टी शर्ट एवम टोपी पहने हुए सोशल डिस्टेंसिङ्ग की पालना करते हुए चल रही थी उनके हाथों में तख्तियां पोस्टर एवम बैनर थे।टीम द्वारा रैली मार्ग में दुकानों और घरों पर पोस्टर एवम स्टिकर चिपकाए गए।आज 220 मास्क बांटे गए 85 पोस्टर एवम स्टीकर घरों व दुकानों पर चिपकाए गए।टीम द्वारा 500 लोगो को जागरूक किया गया।
रैली के दौरान राहगीरों दुकानदारों मोहल्ले वासियो को मास्क वितरित किये जाकर इनका हमेशा उपयोग करने के लिए जन प्रतिनिधि एवम पालिका द्वारा प्रेरित किया गया।महेंद्र प्रधान एवम भारत भूषण दाधीच द्वारा मास्क वितरित किये गए।
रैली में कनिष्ठ अभियंता लेखराम बैरवा -सहायक लेखाधिकारी देवीलाल वर्मा-वरिष्ठ सहायक रामगोपाल डांगा अम्बालाल गूजर कनिष्ठ सहायक शब्बीर अहमद उमेश कुमार पत्ररीया- विमल कुमार दाधीच -रविन्द्र कुमार पराशर -राकेश कुमार पारीक मईनुद्दीन शेख-विक्रम सिंह-संविदा कर्मी महावीर प्रसाद शर्मा-भाग चंद सैनी-अर्जुन सिंह कोरोना रथ चालक विश्वामित्र-टेम्पो चालक-घीसालाल पालिका जमादार सहित अन्य पालिका गण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!