नहीं मानी कोराना गाइडलाइन, लगाया जुर्माना

अजमेर, एक दिसम्बर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए विवाह स्थलों पर जिला प्रशासन की समझाइश का दौर जारी है। जिले के सभी उपखण्डों में प्रशासन की टीम विवाह स्थल पर जाकर आयोजकों को कोरोना के खतरों से आगाह कर रहे हैं। साथ ही उन्हें गाईडलाइन की जानकारी दे रहे है। आदेश नहीं मानने पर विभिन्न उपखण्डों में जुर्माना भी लगाया गया है।

जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिले के सभी उपखण्डों में बड़ी संख्या में विवाह आयोजनों को देखते हुए जिला प्रशासन की टीम मुस्तैद है। कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए शादी सामारोहों में राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के लिए तहसीलवार गठित टीमों की नजर विवाह समारोहों पर रही। टीम द्वारा कोविड-19 के प्रॉटोकोल जैसे अनिवार्य फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनेटाइजर का उपयोग, थर्मल स्कैनिंग तथा विवाह समारोह में मेहमानों की संख्या 100 से अधिक नहीं करने के लिए समझाइश कर पाबंद किया गया। कोविड-19 गाईडलाइन की पालना के संबंध में जिले में विभिन्न स्थानों पर विवाह आयोजनों के निरीक्षण के पश्चात् 8 हजार 500 का जुर्माना लगाया गया।

error: Content is protected !!