प्रशासन गांवों के संग अभियान 10 जनवरी से 28 फरवरी तक

अजमेर। अजमेर जिले में प्रशासन गांवों के संग अभियान आगामी 10 जनवरी से 28 फरवरी 2013 तक आयोजित किया जायेगा। इस दौरान जिले की समस्त 276 ग्राम पंचायतों में विभिन्न 18 विभागों के प्रशासनिक अधिकारी गांवों में मौजूद रहकर नागरिकों की विविध प्रकार की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करेंगे। इस अभियान की पूर्व तैयारी के लिए 19 व 20 दिसम्बर को पंचायत समिति व ग्राम पंचायत स्तर पर ग्रामीणों की समस्याओं और उनके आवेदनों के पंजीकरण के लिए शिविर आयोजित किये जायेंगे।
जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने बताया कि अभियान के तहत आयोजित होने वाले शिविरों में काश्तकारों के विभिन्न 20 राजस्व, 6 उपनिवेशन, 8 ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विषयों से संबंधित प्रकरणों के अलावा सार्वजनिक निर्माण, शिक्षा, कृषि विभाग द्वारा काश्तकारों की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। पशुपालन विभाग पशुपालकों की सुविधा के लिए पशुओं के रोगोंपचार हेतु शिविर लगायेगा। विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
जिला कलक्टर ने बताया कि अभियान के सुचारू क्रियान्वयन एवं संचालन के लिए पंचायत समिति स्तर पर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये गए हैं।
पीसांगन पंचायत समिति के लिए उपखंड अधिकारी श्रीमती कमला, श्रीनगर के लिए निशु अग्निहोत्री व गजेन्द्र सिंह चारण, केकड़ी के लिए भरत कुमार शर्मा, भिनाय हेतु एन.एल. राठी व एम.एल. वर्मा, मसूदा हेतु पी.सी. जैन, किशनगढ़ के लिए के.के. त्रिवेदी, जवाजा के लिए इन्द्रजीत सिंह तथा अंराई पंचायत समिति के लिए सहायक कलक्टर भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी अभिमन्यु कुमार को प्रभारी अधिकारी लगाया गया है। संबंधित तहसीलदार व नायब तहसीलदार सहयोगी अधिकारी होंगे।
प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर कार्यक्रम
10 जनवरी 2013 को ग्राम पंचायत मुख्यालय बड़लिया, लवेरा, मकरेड़ा, बलाड़, खातोली, सावर, बेगलियावास, भगवानपुरा व धातोल, 11 जनवरी को बीर, कादेड़ा, केसरपुरा, बरना, खेड़ाकंला, लोडियाना, सूपा व लामगरा, 12 जनवरी को गगवाना, बिठूर, नाईकंला, नन्दवाड़ा व अजगरा, 14 जनवरी को गोडियावास, डोडियाना, जालिया प्रथम, सलेमाबाद व फतेहगढ़ में शिविर आयोजित होंगे।
15 जनवरी को ग्राम पंचायत बूबानी, रामपुरा डाबला, जवाजा, देवपुरी, कालेड़ा कंवरजी तथा बड़ली, 16 को बवाईचा, राजगढ़, बराखन, पिंगलोद, मोलकिया, जालिया द्वितीय व खीरिया, 17 जनवरी को हाथीखेड़ा, बुधवाड़ा, ब्यावर खास, कुचील, सलारी, कानाखेड़ा, बोराड़ा व करांटी 18 को सेंदरिया, नागेलाव, गोठियाना, कालेड़ा कृष्ण गोपाल, शेरगढ़ व सोबड़ी में, 19 को भूडोल, राजोसी, गोहाना, छोटा लांबा व नागोला, 20 जनवरी को कडै़ल में 21 जनवरी को नारेली, दांतड़ा, काबरा, करकेड़ी, भोगादीत, मेवदांकला, किराप 22 को गेगल, कालेसरा, टाडगढ़, आकोदिया, देवगांव, रामगढ़ तथा सिंगावल में 23 को नरवर, भवानीखेड़ा, देलवाड़ा, भदूण, सांदोलियां, लसाडिय़ा, मोयणा व राममालिया 24 को माकड़वाली, गोविन्दगढ़, राजियावास, बघेरा, दौलतपुरा द्वितीय, कासीर व देवलियाकंला, 25 को उंटडा, भटसूरी, जाजोता, मण्डावरियां व बडग़ांव 28 को दांता, नांबला, सिनोदिया, कण़ोज, हरपुरा व बांदनवाड़ा 29 को कायमपुरा करनोस, रूपनगर, काढ़ा, सदारा, लूलवा व छछूंदरा 30 को पालरा, गोला, देवाता, तिलोनिया, टांकावास, सथाना व केबानियां तथा 31 जनवरी को अरड़का, जेठाना, सूरजपुरा, नोसल, धूंधरी, श्यामगढ़ व बूबकिया में शिविर आयोजित किये जायेंगे।
1 फरवरी को ग्राम पंचायत मुख्यालय रसूलपुरा, बाघसुरी, नन्द्रीमैन्द्रतान, पनेर, खवास, धोलादांता, सांपला व कनईकंला, 2 को रामनेर ढाणी, मांगलियावास, मालातों की बेर, सिरोंज, हरराज पुरा व पंड़ागा, 4 फरवरी को सांप्रोदा, लामाना, रावतमाल, कोटड़ी, दादिया, आलोली व सराना, 5 को चाचियावास, लीडी़, सरवीना, मालियों की बाड़ी, पारा, जीवाणा व जोताया, 6 को अजयसर, न्यारा, नून्द्रीमालदेव, थल, गुलगांव, खरवा, मनोहरपुरा व राताकोट, 7 फरवरी को कायड़, घटियाली, ब्रिडकच्यावास, शिखरानी व डबरेला, 8 को भांवता, लोहरवाड़ा, सुहावा, हरमाड़ा, चीतीवास व चांपानेरी, 9 को भगवानपुरा, अतीतमंड, डीडवाड़ा, पीपलाज व टांटोटी 10 फरवरी को ग्राम पंचायत भटियानी में शिविर लगेंगे।
11 फरवरी को घुघरा, झड़वासा, लोटियाना, नवंा, ढसूक, गोरधा, दौलतपुरा प्रथम व कुम्हारिया में, 12 फरवरी को डूमाडा, कानाखेड़ी, आसन, टिकावड़ा, कुशायता, हनूतिया, हिंगोनियां व पाड़लिया 13 को देवनगर, दिलवाड़ा, दुर्गावास, रूपनगढ़, कटसुरा, गिरधरपुरा व बरल द्वितीय, 14 को गनाहेड़ा, लवेरा, मालपुरा, नलू व शेरगढ़, 15 को मियांपुर, सुरडिय़ा, त्योत, बाजटा, झांक व केरोट 16 को नांद, ढाल, तारागढ़, भामोलाव व शोकलियां 18 को हटूंडी, कानपुरा, बामनहेड़ा, सुरसुरा, अंराई, भराई, देवमाली व एकलसिंगा, 19 को पगारा, कोटड़ा, बांदरसींदरी, पीपलाज, देवास, स्यार व गुड़ाखुर्द 20 को सोमलपुर, सनोद, बड़कोचरा, अमरपुरा, झिरोता, मेहरूकलां व जामोला 21 को तबीजी, तिलाना, बंजारी, पाटन, प्रान्हेड़ा, अंधेरी देवरी व भगवंतपुरा 22 को खोरी, तिहारी, बाड़ी, लल्लाई व नांदसी, 24 को सराधना 25 को फारकिया, पिचोलिया, सरमालिया, बुहारू, भीमड़ावास व बरोल 26 को मावशिया, पीसांगन, कालानाड़ा, जूनियंा, मायला व सातोलाव 27 को देराठू, किशनपुरा, सरगांव, बिड़ला व भिनाय तथा 28 फरवरी को ग्राम पंचायत दौराई, श्रीनगर, नरबदखेड़ा, सिलोरा, मसूदा और गोयला में शिविर आयोजन से अभियान संपन्न होगा। मुख्य शिविर से एक दिन पूर्व अधिकारियों का दल व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेगा।
शिविर में होने वाले कार्य
इन शिविरों में जमाबंदी पढ़कर सुनाई जायेगी तथा नामान्तरण करण, पासबुक वितरण, खैर खातेदारी से खातेदारी, सीलिंग भूमि का आंवटन, अतिक्रमणों को नियमन, राजकीय कार्यालयों, विद्यालयों, श्मशान व कब्रिस्तान हेतु आंवटित भूमि का इन्द्राज नक्शे में तरमीम एवं नये प्रस्तावों पर आवंटन व आरक्षण प्रस्ताव तैयार कराने के साथ-साथ राजस्थान लोक सेवा प्रदाय गारंटी अधिनियम व सुनवाई के अधिकारी के मामले, सीमांकन, आपसी सहमति से कृषि जोतों का विभाजन, रास्ते संबंधी विवादों का निस्तारण, नवीन राजस्व ग्राम के प्रस्ताव, पत्थरगड़ी के प्रार्थना पत्रों का निपटारा किया जायेगा तथा जाति, मूल निवास, जन्म-मृत्यु, आय प्रमाण पत्र जारी किये जायेंगे और पेंशन संबंधी मामलों का निपटारा होगा।
इसके अतिरिक्त निशक्तजनों एवं बी.पी.एल. परिवारों का सर्वे कर प्रपत्रों की पूर्ति कराई जायेगी साथ ही रसद, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, चिकित्सा, जलदाय, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, महिला व बाल विकास, सार्वजनिक निर्माण विभाग, वन, खनिज, शिक्षा, जल संसाधन, कृषि, पशुपालन, सहकारिता, भू-जल, विद्युत एवं रोडवेज इत्यादि विभागों से संबंधित कार्य किये जायेंगे और जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी।

error: Content is protected !!