जिले में 13 महाविद्यालय केन्द्रों पर आधार कार्ड बनाये जायेंगे

अजमेर। अजमेर जिले के विभिन्न 110 राजकीय महाविद्यालयों संस्थानों एवं निजी महाविद्यालयों में उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजना के अन्तर्गत वर्ष 2012-13 से ऑन लाईन छात्रवृत्तियां आवेदन पत्र भरने वाले छात्र छात्राओं, अनुसूचित जाति, जन जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं विशेष पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के आधार कार्ड बनाने के लिए विभिन्न 13 राजकीय महाविद्यालय शिक्षण संस्थान केन्द्रों पर आगामी 17 से 20 दिसम्बर तक शिविर लगाये जायेंगे।
अजमेर
अजमेर के राजकीय महाविद्यालय केन्द्र पर डी.ए.वी कॉलेज, जियालाल शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, राजस्थान हॉस्पिटल व संत फ्रांसिस हॉस्पिटल के स्कूल ऑफ नर्सिग के छात्र छात्रा, नेशनल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान लामाना, राजकीय महाविद्यालय, राजकीय कन्या महाविद्यालय, राजकीय विधि महाविद्यालय, आर.आर. नर्सिग कॉलेज व इंस्टीट्यूट सरस्वती स्कूल, रघुकुल आई.टी.आई, आदर्श कॉलेज नबाब का बेड़ा, इग्मेंज आई.टी.आई मदार तथा सुनीता आई.टी.आई. गुलाबबाड़ी के छात्र छात्राओं के आधार कार्ड बनाये जायेंगे।
महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित शिविर में विश्वविद्यालय, आदित्य पोलॉटेक्निक कॉलेज, सेन्ट विलफे्रड कॉलेज, भगवन्त यूनिवर्सिटी तथा राजकीय आयुर्वेद नर्स, कम्पाउन्डर प्रशिक्षण केन्द्र के संबंधित छात्र छात्राओं के आधार कार्ड बनेंगे।
राजकीय आई.टी.आई. माखुपुरा अजमेर केन्द्र पर राजकीय आई.टी.आई. महिला आई.टी.आई, पॉलोटेक्निक कॉलेज, महिला पॉलोटेक्निक कॉलेज, महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय, माखुपुरा, आर्य नारायणी देवी शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, हुकमचन्द नेशनल इंस्टीट्यूट तथा ऐक्मे इंस्टीट्यूट दांता, नारायण शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय परबतपुरा, महिला टी.टी. व बी.एड. तथा बी.एस.टी.सी. स्कूल हटून्डी तथा श्री बाबा रामदेव आई.टी.आई. अर्जुनपुरा जागीर के छात्र छात्राओं के आधार कार्ड बनाये जायेंगे।
राजकीय कन्या महाविद्यालय (सावित्री कॉलेज) परिसर में राजकीय कन्या महाविद्यालय, सावित्री कॉलेज, जे.एल.एन. मेडीकल कॉलेज, सामूहिक चिकित्सालय, राजकीय संस्कृत महाविद्यालय गंज, उच्च अध्ययन संस्थान, सोफिया कॉलेज, आर्य भट्ट इन्टरनेशनल कॉलेज सूचना केन्द्र के पास, स्टॉर इन्फोटेक व सिस्टम कॉलेज, खाद्य कला शिक्षण संस्थान आनासागर सक्र्यूलर रोड़, टांक शिक्षा निकेतन पुलिस लाईन वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय शास्त्री नगर, विजय सिंह पथिक श्रमजीवी कॉलेज वैशाली नगर, अजमेर कॉलेज बस स्टैण्ड, मॉ सरस्वती महिला शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान सोफिया स्कूल के पीछे पढऩे वाले संबंधित विद्यार्थियों के आधार कार्ड बनेंगे।
रीजनल कॉलेज पुष्कर रोड केन्द्र पर रीजनल कॉलेज, एस.एस.राठौड़ मेमोरियल बी.एड. तथा ब्राईट इण्डिया महिला टी.टी. कॉलेज, फॉयसागर रोड, मित्तल व संस्कार नर्सिग कॉलेज, अजमेर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी तथा सेन्ट्रल एकेडमी टी.टी. कॉलेज के विद्यार्थियों के आधार कार्ड बनेंगे।
राजकीय महिला कल्याण मण्डल चाचियावास केन्द्र पर आर्य भट्ट कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, इन्जीनियरिंग रिसर्च सेन्टर, आर्यन कॉलेज व पॉलोटेक्निक कॉलेज तथा महिला कल्याण मण्डल के विद्यार्थियों के कार्ड बनेंगे।
आर्यन कॉलेज जाजू नर्सिंग कॉलेज के पास लोहागल रोड केन्द्र पर जाजू आई.टी.आई., आर्यन कॉलेज व तकनीकी महाविद्यालय लोहागल रोड में पढऩे वाले विद्यार्थियों के आधार कार्ड बनायें जायेंगे।

किशनगढ़
राजकीय महाविद्यालय किशनगढ़ केन्द्र पर इस महाविद्यालय में पढऩे वाले संबंधित विद्याथियों के अलावा सेंट स्टीफन बी.एड. कॉलेज, राजस्थान केन्द्रीय विश्वविद्यालय बांदरसीन्दरी व आई.टी.आई. किशनगढ़ के विद्यार्थियों के आधार कार्ड बनाये जायेंगे।

पुष्कर
सूर्य नारायण पारीक महिला टी.टी.कॉलेज पुष्कर केन्द्र पर संबंधित कॉलेज, सेठ फूलचन्द छीतरमल जैन महाविद्यालय तथा जाजू आई.टी.आई. पीसांगन तथा गायत्री शक्ति पीठ कन्या महाविद्यालय के विद्यार्थियों के आधार कार्ड बनेंगे।

ब्यावर
राजकीय महाविद्यालय केन्द्र पर एस.एम.एस. बी.एड. नर्सिंग, एस.टी.सी. कॉलेज श्रीनाथपुरा, रूप रजत स्कूल ऑफ नर्सिग गणेश पुरा, वर्धमान कन्या महाविद्यालय नेहरू गेट ब्यावर ऑफ कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट, पोलोटेक्निक कॉलेज, श्री नर्बदेश्वर आई.टी.आई. डूंगरी रोड, राजकीय आई.टी.आई. गणेशपुरा, माउन्ट अरावली तथा टी.पी.पारीक आई.टी.आई., मोहम्मद अली मेमोरियल आई.टी.आई., दयानन्द आर्य बालिका महाविद्यालय पाली बाजार, संस्कृत कम्प्यूटर एज्यूकैशन, पूजा इंस्टीट्यूट नर्सिंग, सत्यम इंस्टीट्यूट उदयपुर रोड़, राजकीय आई.टी.आई. ब्यावर, वैष्णवी कॉलेज, देलवाड़ा रोड़ पढऩे वाले विद्यार्थियों को आधार कार्ड बनेंगे।

केकड़ी
राजकीय महाविद्यालय केकड़ी केन्द्र पर गुरूकुल, श्री एम.एल.डी. महिला टी.टी. कॉलेज, आलोक विज्ञान महाविद्यालय, जैन व सनातन धर्म बी.पी.एड कॉलेज, साई निजी व राजकीय आई.टी.आई. तथा टैगोर बी.एड. कॉलेज के विद्यार्थियों के आधार कार्ड बनायें जायेंगे।

बिजयनगर
प्राज्ञ महाविद्यालय बिजयनगर केन्द्र पर रमादेवी बी.एड. कॉलेज, डाइट मसूदा, बालाजी आई.टी.आई. बांदनवाड़ा तथा कस्तूरबा आई.टी.आई भिनाय के एवं गुलाब देवी मून्दड़ा महाविद्यालय मसूदा के विद्यार्थियों के कार्ड बनेंगे।

नसीराबाद
राजकीय महाविद्यालय नसीराबाद केन्द्र पर यहां पढऩे वाले विद्यार्थियों के कार्ड बनाये जायेंगे।

जिला कलक्टर के निर्देश
इस संबंध में जिला कलक्टर श्री वैभव गालरिया ने संबंधित महाविद्यालय व संस्थानों के प्राचार्यों से उनके संस्थान में पढऩे वाले विद्यार्थियों के आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया उक्त चार दिवस के अन्दर सुनिश्चित कर शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने तथा विद्यार्थियों को यह स्पष्ट करने को कहा है कि यदि उन्होंने आधार कार्ड नहीं बनवाये तो उन्हें आगामी एक जनवरी 2013 से विभिन्न छात्रवृति योजनाओं में मिलने वाली राशि उन्हें नहीं मिल सकेगी। छात्र छात्राओं से आग्रह है कि वे अपने आधार कार्ड बनवाने के लिए शिविर स्थल पर अपने निवास स्थान हेतु परिवार का राशन कार्ड, परिचय पत्र, ड्राईविंग लाईसेन्स, पैन कार्ड आदि दस्तावेज साथ लेकर आयें। इस संबंध में आधार कार्ड जारी करने में कोई कठिनाई आती है तो एनालिस्ट कम प्रोग्रामर आशुतोष गौतम से मोबाईल नम्बर 9414252527 से सम्पर्क किया जा सकता है। इस कार्य को पूर्ण करने का दायित्व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक श्रीमती विजयलक्ष्मी गौड़ को भी सौपा गया है।

error: Content is protected !!