आशा सहयोगिनियों की न्यायसंगत मांगे पूरी करे सरकार: देवनानी

प्रो. वासुदेव देवनानी
अजमेर 6 जनवरी।
भाजपा के वरिष्ठ नेता वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार संवेदनशीलता का परिचय देते हुए आशा सहयोगिनियों की न्यायसंगत मांगों को शीघ्र पूरा करे। उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठण्ड में दो सप्ताह से जयपुर स्थित महिला बाल विकास कार्यालय के बाहर अपनी जायज मंागों को लेकर बड़ी संख्या में आशा सहयोगिनियां धरने पर बैठी है परन्तु सरकार के किसी नुमाइंदे ने अब तक उनकी कोई सुध नहीं ली। सरकार का यह रवैया दुर्भाग्यपूर्ण है।
देवनानी ने कहा कि महिला बाल विकास एवं चिकित्सा विभाग में पूरी जिम्मैदारी से अपनी सेवाएं दे रही आशा सहयोगिनियां स्थाईकरण एवं मानदेय राशि में बढ़ोतरी किये जाने की मांग को लेकर 23 दिसम्बर से धरने पर बैठी है। इसके अतिरिक्त इनको नियमित करते हुए इन्हें राज्य कार्मिक घोषित करने, 20 दिन के बजाय पूरे माह काम देने, एक ही विभाग के अधीन रखने व पदौन्नति के अवसर दिये जाने जैसी मांगों को लेकर आंदोलनरत है।
उन्होंने कहा कि इन मांगों को लेकर ये पिछले लम्बे समय से संघर्षरत है लेकिन सरकार ने इनकी मांगों की ना तो कोई सुनवाई की है और ना ही इनसे मिलकर समाधान निकालने के कोई प्रयास किये है।

error: Content is protected !!