दूसरे दिन भी शहर लिपटा रहा कोहरे की चादर में

केकड़ी 8 जनवरी(पवन राठी)केकड़ी शहर आज दूसरे दिन भी कोहरे की चादर में लिपटा रहा।कड़ाके की सर्दी व कोहरे के कारण लोगो की धूजणी छूट गयी। विजन कम था इसके चलते भी वाहनों का आवागमन दोपहर तक कम रहा दोपहर बाद इसमे वृद्धि देखी गई।चाय की थडियों और पकोड़ी वालो के यंहा लोगो की अच्छी खासी भीड़ रही।यंहा जनता चाय की चुस्कियों और गर्म पकौड़ियों के स्वाद लेने के साथ साथ पालिका चुनावो के बारे में भी चर्चाएं करते नजर आए।कुछ स्थानों पर अलाव जलाकर लोग
सर्दी मिटाते नजर आए।

error: Content is protected !!