डी सी सी से निगम चुनाव प्रक्रिया में सदस्य लिए जाये

अजमेर ।11-1-20
अजमेर नगर निगम चुनाव में अजमेर शहर का समुचित प्रतिनिधित्व करने वाली साठ सदस्यों से अधिक की कार्यकारिणी से कोई अधिक़्रत वरिष्ठ ओर जनाधार वाले पदाधिकारियों में से एक भी निगम चुनावों प्रक्रिया में शामिल ना किए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया हे ओर निरंतर ,लगातार हार ओर पराजय देने वालो को निगम में जीत दर्ज करने वालों का चयन किये जाने पर सवालिया निशान लगाया हे ।
अजमेर शहर कांग्रेस के निवर्तमान उपाध्यक्ष ग़ुलाम मुस्तफ़ा कुलदीप कपूर,फखरे मोईन ,महामंत्री महेश ओझा,अशोक बिंदल ,आरिफ़ हुसेन,ललित भटनागर सचिव मोः शाकिर,महेश भाटी ,दिलीप समतानी ,सुरेश गर्ग ,चेतन पंवार ,अशोक पंडित ने अजमेर निगम चुनाव प्रक्रिया में उत्तर -दक्षिण के जन आधार ओर वरिष्ठ नेताओ को सम्मिलित करने की पुर ज़ोर माँग की हे ओर प्रभारी ओर चुनाव पर्यवेक्षक से एक बार फिर गुट ओर जातिवाद को परे रख कांग्रेस की जीत दर्ज करने वालों को प्राथमिकता देने की अपील की हे ।
अजमेर शहर कांग्रेस के निवर्तमान पदाधिकारी उपाध्यक्ष ग़ुलाम मुस्तफ़ा ,महामंत्री ललित भटनागर ने चुनाव प्रभारी से सभी वार्डों में सिफ़ारिश ओर टिकिट दिलाने वालों की जीत के लिए जवाबदेही तह करने की माँग की हे ताकि अजमेर निगम का दारोमदार कांग्रेस कर सके ।
अजमेर शहर कांग्रेस के निवर्तमान पदाधिकारी उपाध्यक्ष कुलदीप कपूर ,ग़ुलाम मुस्तफ़ा ,फखरे मोईन महामंत्री
महेश ओझा ,अशोक बिंदल ,आरिफ़ हुसेन ,ललित भटनागर ,केलाश झालीवाल ने प्रभारी उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा से निगम चुनाव के लिये चर्चा परिचर्चा के लिए पर्याप्त ओर निर्धारित समय की माँग की हे जिससे निवर्तमान कार्यकारिणी सम्पूर्ण अस्सी वार्डों के लिए कार्यकर्ताओं की राय प्रभारी के सामने प्रस्तुत कर सके ।इन नेताओ ने प्रभारी से अपील की हे टिकिट की वार्ड में अनुशंसा करने वालों के नेताओ के विधानसभा ओर लोकसभा का वार्ड लेवल पर चुनाव परिणाम को भी नज़र अन्दाज़ ना किया जाये एवं निगम चुनावों में महिला युवा ओर Nsui को पर्याप्त उम्मीदवारी दिए जाने की माँग भी दोहराई हे।उक्त नेताओ ने चेताया हे कि अगर निवर्तमान पदाधिकारीयो को निगम चुनाव प्रक्रिया में समायोजित ना किया जाता हे तो चुनाव में भागीदारी नगण्य होगी

ललित भटनागर
निवर्तमान महामंत्री

error: Content is protected !!