पूर्व पालिका अध्यक्ष सहित 4 पूर्व पार्षदों के विरुद्ध हुवा राज कार्य मे बाधा डालने का मुकदमा दर्ज

खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेम चंद शर्मा व चिकित्सा विभाग के अधिकारी राजेश शर्मा ने करवाया 20-30लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मुकदमे में नामजद कई लोग पालिका चुनाव हेतु मांग रहे भा ज पा का टिकट
नामजद लोगो की कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी–पुलिस कर रही मामले की जांच

केकड़ी 13 जनवरी(पवन राठी) खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेम चंद शर्मा व चिकित्सा विभाग के अधिकारी राजेश शर्मा ने केकड़ी थाने में पूर्व पालिका अध्यक्ष अनिल मित्तल 4 पूर्व पार्षदों सहित 20 -30 लोगो के विरुद्ध राजकार्य में बाधा डालने सहित अन्य आरोपो में मुकदमा दर्ज करवाया है।केकड़ी पुलिस ने आई पी सी की धारा 332-353-506-341व143 में मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंम्भ कर दी है।
नामजद लोगो मे अनिल मित्तल-अमन सोनी-प्रीतम जैन-लोकेश साहू-दशरथ साहू-राकेश शर्मा-श्री राम आचार्य-कैलाश जाट-सुरेश जाट-धनराज टाकर-रामावतार जाट-कैलाश माली-सिंटू साहू- प्रधान सैनी-सांवरा पटेल-अमित साहू सहित अन्य लोग सम्मिलित है।

गौर तलब है कि विगत दिनों चिकित्सा एवम खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने मातेश्वरी गजक भंडार की डोरायी रोड स्थित फैक्ट्री से दो सैंपल लिए थे।सैंपल लेकर निकल रही टीम का पूर्व पालिका अध्यक्ष अनिल मित्तल दसरथ साहू सहित पूर्व पार्षदों और हिंदूवादी संगठनों द्वारा घेराव किया गया था पुलिस के दखल के बाद ही टीम मौके से सैमपलो के साथ निकल पाई थी।

error: Content is protected !!