नगरीय निकाय चुनाव : 24 प्रकोष्ठ गठित, प्रभारी अधिकारी नियुक्त

अजमेर, 13 जनवरी। अजमेर जिले में आगामी दिनों में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव के संचालन के लिए 24 प्रकोष्ठ गठित किए गए हैं। इनमें प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर जिम्मेदारी सौंप दी गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि चुनाव सम्बन्धी कार्यो के पर्यवेक्षण एवं प्रकोष्ठों में आपसी समन्वय के लिए जिला निर्वाचन अनुभाग प्रकोष्ठ गठित किया गया है। इसके प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री कैलाश चन्द्र शर्मा तथा सहायक प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार निर्वाचन श्रीमती दीप्ति है। इसमें अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी श्री अशोक कुमार पाराशर, भू-अभिलेख निरीक्षक श्री मंजूर अली, पटवारी श्री ललित कुमार शर्मा, सूचना सहायक श्री राज बुंदेल, कनिष्ठ सहायक श्री सूरजमल चौधरी एवं श्री ओमप्रकाश मीना को भी तैनात किया गया है। चुनाव कार्य के लिए कार्मिकों की नियुक्ति संस्थापन प्रकोष्ठ द्वारा की जाएगी। इसके प्रभारी अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाशा चन्द्र शर्मा एवं सहायक प्रभारी नायब तहसीलदार निर्वाचन श्रीमती दीप्ति होंगे।

उन्होंने बताया कि ईवीएम एवं जिला निर्वाचन स्टोर प्रकोष्ठ ईवीएम, निर्वाचन सामग्री एवं स्टेशनरी उपलब्ध कराएगा। इसके प्रभारी पंजीयन एवं मुद्रांक (सतर्कता) के अतिरिक्त महानिरीक्षक श्री भगवत सिंह राठौड़ तथा सहायक प्रभारी नायब तहसीलदार श्रीमती दीप्ति होंगे। चुनाव पर्यवेक्षक के सहयोग के लिए पर्यवेक्षक प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। इसके प्रभारी एवीवीएनएल के सचिव श्री एन.एल. राठी तथा उप पंजीयक प्रथम श्री सांवर लाल होंगे।

उन्होंने बताया कि निविदा, लेखा, बिल आदि कार्य लेखा एवं निविदा प्रकोष्ठ द्वारा किए जाएंगे। इसके प्रभारी मुख्य लेखाधिकारी अतिरिक्त मुख्य अभियंता (प्रोजेक्ट) पीएचईडी श्री अभिमन्यु तथा सहायक प्रभारी सहायक लेखाधिकारी प्रथम आबकारी निरोधक दस्ता के श्री राकेश अजमेरा, कृषि विभाग के श्री प्रमिल कुमार दौसाया, अतिरिक्त आबकारी आयुक्त कार्यालय के श्री भूपेन्द्र बिलोनिया है। मतदान एवं मतगणना दल गठन प्रकोष्ठ द्वारा मतदान दलों के गठन संबंधी सम्पूर्ण प्रक्रिया अंजाम दी जाएगी। इसके प्रभारी अधिकारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री परशुराम धानका, अतिरिक्त प्रभारी अधिकारी एनआईसी के डीआईओ श्री अंकुर गोयल तथा सहायक प्रभारी अधिकारी एडीआईओ श्री तेजा सिंह है।

उन्होंने बताया कि मीडिया प्रकोष्ठ के प्रभारी सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के पीआरओ श्री भानूप्रताप सिंह गुर्जर तथा सहायक प्रभारी पीआरओ श्री संतोष प्रजापति होंगे। लाईट, माईक एवं टेन्ट व्यवस्था प्रकोष्ठ के प्रभारी नगर निगम आयुक्त डॉ. खुशाल यादव तथा अतिरिक्त प्रभारी उपायुक्त श्रीमती तारामती वैष्णव है। इस प्रकोष्ठ के सहायक प्रभारी नगर निगम की उपायुक्त श्रीमती सीता वर्मा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, अधिशाषी अभियंता श्री चन्द्रप्रकाश, नगर निगम के अधिशाषी अभियंता श्री ओम प्रकाश डीनवाल, जिला परिषद के वरिष्ठ लेखाधिकारी श्री धारूसिंह चौहान, सहायक लेखाधिकारी श्री दिलीप सिंह शेखावत होंगे। कोविड-19 की पालना प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी होंगे। नगर निकाय स्तर पर गठित आरओ प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी संबंधित नगरीय निकाय के रिटर्निंग ऑफिसर होंगे। इसी प्रकार ईआरओ प्रकोष्ठ के प्रभारी भी संबंधित नगरीय निकायों के ईआरओ होंगे।

उन्होंने बताया कि निर्वाचन से संबंधित समस्त कार्मिकों एवं अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए प्रशिक्षण प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। इसके प्रभारी अतिरिक्त महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक (सतर्कता) श्री भगवत सिंह राठौड़ एवं सहायक प्रभारी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माकड़वाली के प्रधानाचार्य श्री मुकेश शर्मा है। कानून एवं व्यवस्था संबंधी कार्य कानून व्यवस्था प्रकोष्ठ द्वारा किए जाएंगे। इसके प्रभारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर) श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ तथा सहायक प्रभारी कनिष्ठ विधि अधिकारी श्री एन.के. बाकोलिया होंगे। नियंत्रण कक्ष एवं विडियोग्राफी प्रकोष्ठ के प्रभारी प्रोटोकॉल ऑफिसर श्री आलोक जैन एवं सहायक प्रभारी जिला रोजगार अधिकारी श्री मधुसूदन शर्मा को नियुक्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करने के लिए आचार संहिता प्रकोष्ठ गठित किया गया है। इसके प्रभारी जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुरारी लाल वर्मा एवं सहायक प्रभारी वरिष्ठ विधि अधिकारी श्री रामेश्वर लखावत है। स्ट्रांग रूम तथा मतगणना प्लान के लिए गठित प्रकोष्ठ के प्रभारी अजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव श्री किशोर कुमार होंगे। इनके साथ सहायक प्रभारी के रूप में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता श्री चन्द्र प्रकाश तथा सहायक अभियंता श्री सुभाष गोरा एवं कनिष्ठ अभियंता इति कुमावत और अजमेर विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता श्री राजेन्द्र कुडी कार्य करेंगे।

उन्होंने बताया कि वाहन प्रकोष्ठ का प्रभार अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ द्वारा देखा जाएगा। इनके साथ सहायक प्रभारी जिला परिवहन अधिकारी श्री खेम सिंह प्रथम, श्री राजीव शर्मा द्वितीय, श्री प्रकाश टहलियानी, श्री रविन्द्र जोशी एवं श्री राधेश्याम होंगे। मतपत्र मुद्रण एवं वितरण प्रकोष्ठ की प्रभारी कोषाधिकारी सुश्री नेहा शर्मा तथा सहायक प्रभारी सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के लेखाधिकारी श्री सुरेन्द्र बंसल, सहायक लेखाधिकारी श्री आकाश गांधी है। डाक मतपत्र प्रकोष्ठ द्वारा चुनाव कार्यों में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों के मतदान की व्यवस्था की जाएगी। इसके प्रभारी स्थानीय निकाय विभाग की उप निदेशक श्रीमती अनुपमा टेलर तथा सहायक प्रभारी पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के सहायक लेखाधिकारी श्री बृजेश कुमार शर्मा एवं स्थानीय निकाय विभाग के सहायक लेखाधिकारी श्री श्याम सुन्दर राठी है। निर्वाचन व्यय, लेखा जांच प्रकोष्ठ के प्रभारी जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुरारी लाल वर्मा एवं सहायक प्रभारी लेखाधिकारी स्थानीय निधि अंकेक्षण विभाग श्री योगेश नरेनिया है।

उन्होंने बताया कि चुनाव लेखा भुगतान प्रकोष्ठ द्वारा यात्रा भत्ता एवं वाहन किराए का भुगतान किया जाएगा। इसके प्रभारी नगर निगम के मुख्य लेखाधिकारी डॉ. नीरज मिश्रा तथा सहायक प्रभारी उप वन संरक्षक कार्यालय के लेखाधिकारी श्री मोहन किशोर मिश्रा होंगे। पीओएल, अल्पाहार एवं रसद व्यवस्था मतदान सामग्री प्रकोष्ठ द्वारा की जाएगी। इसके प्रभारी जिला रसद अधिकारी श्री हीरालाल मीणा, अतिरिक्त प्रभारी जिला रसद अधिकारी द्वितीय श्री अंकित पचार तथा सहायक प्रभारी प्रवर्तन अधिकारी श्री मोहम्मद सादिक एवं वाणिज्य कर अधिकारी कार्यालय के सहायक लेखाधिकारी प्रथम श्री हुकम चंद जैन है। राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर सूचनाएं अपलोड करने तथा तकनीकी उपकरण एवं व्यवस्था प्रकोष्ठ के प्रभारी अतिरिक्त निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग श्री अखिलेश कुमार मित्तल होंगे। सांख्यिकी सूचना प्रकोष्ठ के प्रभारी आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के उप निदेशक श्री फूलचंद कुमावत, सहायक प्रभारी सांख्यिकी अधिकारी श्री अनिल शर्मा होंगे।

error: Content is protected !!