अजमेर नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश प्रसाद शर्मा का सोमवार को गरीब नवाज सूफी मिशन सोसाइटी के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया।। सोसाइटी के जीशान चिश्ती ने बताया कि पुलिस अधीक्षक शर्मा का स्वागत कर उन्हें मुबारकबाद दी गई साथी सोसाइटी द्वारा पुलिस विभाग की मदद करने का आश्वासन दिया शहर में नशा मुक्त अभियान को आगे बढ़ाने तथा सोसायटी द्वारा इस और किए जाने वाले कार्य से भी पुलिस अधीक्षक को बताया गया इस मौके पर हाजी सरवर सिद्दीकी पीर नफीस मियां चिश्ती अब्दुल नईम खान काजी मुनव्वर अली रईस कुरैशी सैयद सलीम बना आदि मौजूद रहे
