बाज़ार बन्द करने के समय परिवर्तन करने पर सरकार का जताया आभार

अजमेर शहर व्यापार महासंघ के पदाधिकारियों ने महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा रात्रिकालीन कर्फ्यू हटाये जाने की घोषणा का स्वागत किया और व्यापरियों ने एक दूसरे का मुहँ मीठा कराकर खुशी जाहिर की।
महासंघ के प्रवक्ता कमल गंगवाल व सीए विकास अग्रवाल ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा लिए गए इस निर्णय का स्वागत किया औऱ बताया कि महासंघ द्वारा पिछले पांच दिनों से व कल महासंघ द्वारा कल एक प्रेस वार्ता आयोजित कर मुख्यमंत्री से रात्रिकालीन कर्फ्यू हटाने व दुकानों का सायंकालीन समय बढ़ाने की मांग पुरजोर तरीके से की थी जिसका मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया और व्यापरियों की मांगों को जायज मानते हुए राज्य के 13 ज़िलों को कर्फ्यू मुक्त कर दिया। गंगवाल व अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के इस निर्णय से व्यापारियों व थड़ी व्यवसायियों में खुशी की लहर है और महासंघ के पदाधिकारियों ने एक दूसरे का मुहँ मीठा कर कर इसे महासंघ की जीत बताया।
आभार व्यक्त करने वालों में महासंघ के संरक्षक भगवान चंदीराम, अध्यक्ष किशन गुप्ता, प्रवीणचंद जैन, अशोक बिंदल, नरेंद्र सिंह छाबड़ा, सुरेश चारभुजा, मोती जेठानी, विवेक जैन, अनीश मोयल, गिरीश लालवानी, पुष्पेंद्र पहाड़िया, अशोक छाजेड़, राकेश डीडवानिया, दिलीप टोपीवाला, विवेक पाराशर, सुरेश चंद्र गुप्ता, प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल, कमल गंगवाल, हेमंत जैन, रमेश चेलानी, सुनील जैन आदि शामिल हैं।
प्रवक्ता
सीए विकास अग्रवाल
अजमेर शहर व्यापार महासंघ
मो. 9829535678

error: Content is protected !!