जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कवंर पलाडा द्वारा जनसुनवाई

दिनांक 19.01.21। जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाडा द्वारा समस्याओ का त्वरित निस्तारण के उद्धेष्य से अपने क़क्ष में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। राजस्थान नर्सेज एसोसिएषन जिला शाखा के जिलाध्यक्ष गंगाषरण जाटव सहित पदाधिकारीयो ने जिला प्रमुख महोदय को अवगत कराया कि जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय व मेडिकल कालेज मे कार्यरत नर्सिंग कर्मी नित्य या साप्ताहिक अजमेर केकडी कोटा रोड से राजकीय कार्य हेतु यात्रा की जाती है क्योकि अजमेर के नियत्राधीन केकडी व सरवाड के चिकित्सालय व अन्य सामुहिक स्वास्थ्य केन्द्र भी आते है और कोविड काल में किसी भी गम्भीर स्थिति को सभालने हेतु उन्हे वहा उपस्थित होना हेाता है अतः निरन्तर आवाजाही बनी रहती है कई चिकित्सकर्मी संविदा व दैनिक भत्तो पर भी मेडिकल कालेज व जवाहर लाल चिकित्सालय में कार्यरत है जिनका न तो पास जारी किया जाता है और न ही कोई रियायत प्रदान की जा रही है जिससे इन्हे आर्थिक हानि भी हो रही है इस स्थिति के मध्यनजर चिकित्साकर्मियो केा टोल मुक्त कराने हेतु आग्रह किया है। षिक्षको द्वारा जिला प्रमुख महोदय को नियमितिकरण हेतु भी परिवदेना प्रस्तुत की गई है षिक्षको द्वारा जिला प्रमुख महोदया को अवगत कराया गया है कि निर्धारित प्रविक्षा काल पूर्ण होने पर भी पूर्ण वेतन लाभ नही मिल पा रहा है न स्थाईकरण का लाभ मिल पा रहा है षिक्षको ने यह भी अवगत कराया कि षिक्षको को आंषिक वेतन से ही अपना गुजारा भत्ता चलाया पड रहा है जिला प्रमुख द्वारा मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री परषु राम धानका को स्थाईकरण के समस्त प्रकरण जिला स्थापना समिति में रखने के निर्देष प्रदान किये गये है । ग्राम पंचायत डूमाडा के ग्रामवासीयो ने ग्राम पंचायत की सिवायचक भूमि को पंचायत की आबादी भूमि में दर्ज करने हेतु परिवेदना प्रस्तुत की जिस पर जिला प्रमुख महोदया द्वारा मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री परषु राम धानका को जिला कलक्टर महोदय को भूमि को पंचायत की आबादी में रूपान्तरण की कार्यवाही करने हेतु पत्राचार करने के निर्देष प्रदान किये। ग्राम पंचायत डूमाडा के ग्रामवासीयो द्वारा गांव में आगनवाडी केन्द्र स्थापित करवाने हेतु भी परिवेदना जाहिर की और बताया की गांव में आगनवाडी केन्द्र नही होने से ग्राम की महिलाओ व बच्चो को आगनवाडी संबंधि कार्यो के लिऐ आगनवाडी केन्द्र तक जाने आने काफी परेषान होना पडता है और आगनवाडी की पूर्ण सुविधाओ का लाभ भी ग्राम वासीयो को नही मिल पाता है। विभिन्न क्षेत्रो से आये ग्रामवासीयो द्वारा पेयजल आपूर्ति को नियमित करने की मांग भी की जिला प्रमुख महोदय द्वारा अधीक्षण अभियन्ता, बीसलपुर को पेयजल आपूर्ति को नियमित करने हेतु पाबन्द किया गया। विभिन्न क्षेत्रवासीयों ने गांव में कच्ची रोडो के संबंध में भी परिवदेना प्रकट की जिला प्रमुख द्वारा मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री परषु राम धानका को गांव में नरेगा योजनान्तर्गत शीध्रताषीध्र रोड स्वीकृत कराने हेतु निर्देषित किया। पंचायत समिति भियान के क्षेत्रवासियो द्वारा अजमेर से भिनाय तक बस सेवा पुनः चालु कराने हेतु आग्रह किया साथ ही बताया की ग्रामवासीयो, महिलाओ व विद्याथीयों को जो नित्य प्रकियात्मक कार्यो के लिए इस मार्ग पर आवागमन करते है उन्हे साधन की उपलब्घता नही होने से काफी दिक्कतो का समना करना पडता है। जिला प्रमुख द्वारा जोनल मैनेजर आरएसआरटीसी को बस सेवा पुनः बहाल करने के निर्देष प्रदान किये गये है।
इसी क्रम मेें जिला परिषद अजमेर कार्यालय की 09, सार्वजनिक स्वास्थय एवं इंजीनियरिंग विभाग की 02, जिला चिकित्सा अधिकारी से संबंधित 08, अजमेर विद्युत वितरण लिमि0 से संबंधित 03, जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक से संबधित 03, सामाजिक अधिकारीता विभाग की 04 महिला एवं बाल विकास विभाग की 04 परिवेदना प्राप्त हुई जिस पर जिला प्रमुख ने संबंधित अधिकारियो को तत्काल निस्तारण हेतु निर्देषित किया।

जनसुनवाई में अन्य जनमान्यगण उपजिला प्रमुख श्री हंगामीलाल जी चैधरी, पीसागन पूर्व प्रधान अषोक सिंह रावत, जिला परिषद सदस्य मीरा कंवर राठौड, जिला परिषद सदस्य श्री जगदीष गौरा सहित मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री परषुराम धानका, उपनिदेषक समाज कल्याण विभाग प्रतिनिधि श्री रजत गुप्ता, श्रीमती अंजना शुभम, उपनिदेष उद्यान के पी सिह, अधिषाषी अभियन्ता श्री प्रदीप कुमार गुप्ता एवं विकास अधिकारी भिनाय श्री बुद्धराज कुमावत, विकास अधिकारी पीसंागन श्री विजय सिंह, विकास अधिकारी श्रीनगर श्री मधुसूदन, विकास अधिकारी अंराई श्री कुषलेष्वर सिंह, विकास अधिकारी मसूदा राजीव तोमर, विकास अधिकारी सरवाड श्री मनोहर लाल शर्मा, विकास अधिकारी जवाजा श्री दिलीप जादवानी सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
जिला प्रमुख द्वारा जनसुनवाई पश्चात् समस्त विकास अधिकारी एवं अधीनस्थ विभाग के अधिकारीयो की समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रत्येक अधिकारी द्वारा अपने विभाग एवं कार्यालयो में संचालित योजनओं के वित्तीय एवं भौतिक लक्ष्यो के संबंध में जानकारी दी । जिला प्रमुख द्वारा समस्त विकास अधिकारी व अधीनस्थ विभाग के अधिकारीयो को समयबद्ध व विषेष रूचि रख कर समस्याओ का निस्तारण करने हेतु निर्देषित किया ।

कर्ण सिह जोधा

error: Content is protected !!