रालसा, जयपुर द्वारा वर्चुअल माध्यम से बालिकाओ को किया गया जागरूक

बृजेन्द्र कुमार जैन सदस्य सचिव महोदय माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं श्रीमान अनूप कुमार सक्सेना अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) अजमेर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अजमेर द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में आज दिनांक 24.01.2021 को डॉ. शक्ति सिंह शेखावत , सचिव , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजमेर की अध्यक्षता में विभिन्न विधिक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया-
1. बालिका दिवस के अवसर पर राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राज्य स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन माननीय श्री संगीता लोढ़ा कार्यकारी अध्यक्ष रालसा एवं प्रशासनिक न्यायाधीश राजस्थान उच्च न्यायालय की अध्यक्षता में प्रातः 11ः00 से 12.30 के मध्य किया गया उक्त कार्यक्रम को वेबैकक्स के माध्यम से अजमेर के समस्त बाल गृहों बालिका गृह, दयानंद बाल सदन, चंचल केयर होम आदि गृहो के बालक बालिकाओं व, न्यायिक अधिकारीगण, शिक्षा विभाग के शीर्ष अधिकारीगण ,पैनल अधिवक्तागण, समस्त पैरा लीगल वालंटीयर्स को वर्चुअल कार्यक्रम से जोड़ा गया।
2. उक्त वर्चुअल कार्यक्रम का प्रसारण यूटयूब पर लाइव ब्रॉडकास्ट द्वारा भी किया गया इस हेतु रालसा द्वारा एक लिंक प्रेषित किया गया जिस पर क्लिक करके आम जन द्वारा लाइव कार्यक्रम में प्रतिभागी के रूप में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करवाइ गई।
3. प्राधिकरण सचिव डॉ शक्ति सिंह शेखावत द्वारा दयानंद बाल सदन में बालिका दिवस पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम के साथ हस्ताक्षर अभियान का आयोजन भी किया गया।
4. प्राधिकरण सचिव डॉ शक्ति सिंह श्ेाखावत द्वारा बातया गया कि बालिका दिवस का उददेश्य देश में लड़कियो द्वारा सामना की जाने वाली विभिन्न समानताओं के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना तथा बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण के महत्व पर जागरूकता बढ़ाना आदि है। माननीय नालसा व रालसा द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं तथा विधिक सेवा केन्द्रों के संबंध में विधिक जानकारी प्रदान की गई।
5. बालिका दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजमेर द्वारा बालिकाओं को प्रोत्साहित करने हेतु वीडियो गीत का निर्माण किया गया जिसमे पैरा लीगल वालंटियर श्रीमती शमीम बानो द्वारा बालिकाओं हेतु गायन किया गया।
6. बालिका दिवस के क्रम में विभिन्न विधिक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन विद्यालयों बाल गृहों आदि मेें किया गया।
7. तालुका स्तर पर भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गये जिसमें बालिका शिक्षा ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं ‘ बाल विवाह रोकथाम आदि कार्यक्रमो की जानकारी दी गई।

सचिव
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
अजमेर

error: Content is protected !!