स्केटर सिद्धार्थ मण्डार वर्ल्ड रिकॉड्स होल्डर के द्वारा किया नेतृत्व
अजमेर रविवार 24 जनवरी । राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन रविवार को मतदान कि शपथ दिलाकर स्केटर्स के द्वारा आनासागर चौपाटी पर किया गया।
संस्था सचिव चंद्रभान प्रजापति ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रथम एक पहल और ऑल इन वन योगा केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में पुरानी आनासागर चौपाटी से नई आनासागर चौपाटी रिजनल कॉलेज तक राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ संस्था प्रथम एक पहल के संरक्षक सोमरत्न आर्य, साईकिल वाला एम पी नानक राम के ललित नागरानी, अपनाघर अध्यक्ष विष्णु प्रकाश गर्ग, कमल शर्मा, मुकेश मिश्रा, नेंहा सहगल द्वारा स्केटर्स को हरी झंडी दिखा व मेडल पहनाकर कर किया गया।
संस्था के कमल शर्मा ने बताया कि रैली मे 46 बालको व 17 बालिकाओ ने स्केट पहन कर ने हाथो में मतदान के प्रति जागरूकता के बैनर और पोस्टर लेकर आम जन को मतदान का महत्व समझाते हुये अति उत्साह के साथ रैली में भाग लिया । रैली आरम्भ से पूर्व शपथ ली की अपने परिवार जन के साथ साथ अन्य को भी वोट हमारी ताकत है हमारा कर्तव्य है का महत्व समझायेगें और मतदान के प्रति जागरूक करेगें।
ऑल इन वन योगा केंद्र के डायरेक्टर महेंद्र मण्डार ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता रैली का नेतृत्व इन लाईनर स्केटर सिद्धार्थ मण्डार वर्ल्ड रिकॉड्स होल्डर के द्वारा किया गया जो कि दुनिया का सबसे छोटा इन लाईनर स्केटर है।
रैली का ऑरेन्ज प्ले स्कूल, होटल जेएक्स, प्रेम इवेन्ट सहित विभिन्न संस्थानो द्वारा बच्चो को माला व मेडल पहना कर स्वागत किया गया । रैली में निकिता जैन योगा थैरेपिस्ट, अखिलेश जी जोशी कृष्णा शर्मा, हिमाशी शर्मा रिषभ शर्मा, नवीन शर्मा, अतहर अहमद हिमाशु शर्मा, अभय प्रजापति का सहयोग रहा।