अ.भा.वि.प. ने लाॅ काॅलेज में लगाई हेल्प डेस्क

राजकीय विधि महाविद्यालय अजमेर में एल. एल. बी प्रथम वर्ष स्नातकोत्तर स्तर पर और डी. एल. एल, डी. सी. एल. व एल. एल. एम. की प्रवेश प्रकिया चल रही हैं।
एल. एल. बी., डी. सी. एल. व डी. एल. एल. की अन्तिम तिथि 12 फरवरी और एल. एल. एम. की अन्तिम तिथि 16 फरवरी हैं।
ABVP इकाई अध्यक्ष दिनेश चौधरी ने बताया विद्यार्थियों को किसी प्रकार की समस्या ना हो जिसके समाधान और मदद के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हेल्प डेस्क लगाई। जिसमें निशुल्क फार्म व अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध की गई है। साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हेल्पलाइन नम्बर 9602881883 जारी किया और 22 फरवरी से कक्षा प्रारंभ की जाएगी।

error: Content is protected !!