केकडी 11 फरवरी (पवन राठी)
अंत्योदय के जनक,महान विचारक ,एकात्म मानववाद के प्रणेता जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी केकडी शहर मण्डल के कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई, इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को प्रधान होनहार सिंह राठौड़,भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका,सत्यनारायण चौधरी,जिला महामंत्री रायचन्द बागड़ी सहित वक्ताओं ने सम्बोधित करते हुए कहा कि पण्डित दीनदयाल उपाध्याय में राष्ट्रभक्ति की भावना कूट कूट कर भरी हुई थी वे प्राचीन भारत के गौरव को पुनर्स्थापित करने के लिए कार्य कर रहे थे इसके लिए ही उन्होंने जनसंघ की स्थापना की वे अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति तक विकास की योजनाओं को पहुंचाने में विश्वास रखते थे उनका मानना था कि जब सबसे कमजोर व्यक्ति का विकास होगा तो देश का विकास अपने आप ह्यो जाएगा। कार्यकम के समाप्ति पर सभी भाजपा कार्यकर्ताओ ने मोन रख कर श्रधांजलि अर्पित की । कार्यक्रम में प्रधान होनहार सिंह राठौड़,
जिला महामंत्री रायचंद बागड़ी,भाजपा नेता राजेंद्र विनायका,सत्यनारायण चौधरी,महामंत्री रामबाबू सागरिया व कमल सांखला,युवा मोर्चा अध्यक्ष व पार्षद राजेंद्र चौधरी,कोषाध्यक्ष व पार्षद लोकेश साहू,
पर्व मण्डल अध्यक्ष बलराज मेहरचंदानी,दशरथ साहू, पार्षद मनोज जाखड़ व सुरेश साहू आईटी प्रकोष्ठ संयोजक रोहन राठी,कैलाश माली प्रधान सैनी,रामावतार चौधरी महिला प्रकोष्ठ से अनीता राठी सीमा जेतवाल सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
