यूनानी चिकित्सा पद्धति के प्रति जागरूकता आवश्यक – सिंह

अजमेर ।चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ इंद्रजीत सिंह ने कहा कि यूनानी चिकित्सा पद्धति के प्रति जागरूकता आवश्यक है। यूनानी चिकित्सा पद्धति कारगर एवं असरदार है राजस्थान सरकार यूनानी चिकित्सा पद्धति के प्रति जागरूक एवं संवेदनशील है और हाल ही में आयुष नीति 2020 में बदलाव कर यूनानी चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा दिया है।

संयुक्त निदेशक डॉ सिंह आज वर्ल्ड यूनानी मेडिसिन डे के अवसर पर ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस राजस्थान यूनिट द्वारा चंद्रवरदाई नगर स्थित राजकीय शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से औपचारिक बातचीत कर रहे थे उन्होंने कहा कि यूनानी चिकित्सा पद्धति के माध्यम से स्वास्थ्य की देखभाल करना एवं जागरूकता फैलाना आवश्यक है। यूनानी चिकित्सा पद्धति का भारत में एक लंबा एवं प्रतिभाशाली रिकॉर्ड है। यह भारत में 11वीं शताब्दी के आसपास अरबों एवं ग्रीस द्वारा पेश की गई थी आज तक भारत उन अग्रणी देशों में से एक है जहां यूनानी चिकित्सा पद्धति का संबंध है इसमें यूनानी शिक्षा अनुसंधान एवं स्वास्थ्य देखभाल संस्थानों की सबसे बड़ी संख्या है।

ऑल इंडिया युनानी तिब्बी कांग्रेस राजस्थान शाखा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ नवाज उल हक ने बताया कि वर्ल्ड यूनानी मेडिसिन डे के अवसर पर आज चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ इंद्रजीत सिंह फादर कॉसमॉस शेखावत एवीवीएनएल के अतिरिक्त मुख्य अभियंता खुर्शीद अहमद एवं समाजसेवी राजेंद्र गोयल के नेतृत्व में कोविड-19 संक्रमण में लोक डाउन के दौरान कार्य करने वाले कोरोना वारियर्स एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डॉ मोहम्मद रोशन डॉ शोएब अहमद डॉ सय्यद असद अली यूनानी, डॉ कल्पना दीक्षित डॉ मोहम्मद इमरान खान डॉ लूना माथुर डॉ आभा मित्तल सामाजिक संस्थाओं में जवाहर फाउंडेशन अजमेर पूर्वांचल जन चेतना समिति अजमेर राजस्थान महिला कल्याण मंडल चचियावास सर्व धर्म मैत्री संघ प्रिंस सोसायटी पृथ्वीराज फाउंडेशन मौलाना अबुल कलाम आजाद कल्याण संस्थान लायंस क्लब पृथ्वीराज भगवान महावीर इंटरनेशनल क्लब राधाकृष्णन शिक्षक संघ महावीर इंटरनेशनल अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन पूर्वी राजस्थान इंडियन ग्रुप अजमेर गरीब नवाज वेलफेयर सोसाइटी एवं भारतीय जैन मिलन को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर शिव कुमार बंसल, डॉ मंसूर अली,सबा खान पार्षद मरेंद्र तुनवाल राजकुमार गर्ग प्रकाश जैन रब नवाज़ जाफ़री, हसन मोहम्मद खान, फरीद हुसैन, अकील अहमद, तुषार सिंह यादव शहनाज आलम आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन कमल कमल गंगवाल ने किया अंत में डॉ अनीसुर्रहमान ने आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!