सरपंच लोक कल्याणकारी योजना को आम जन तक पहुचाए– भातरा

केकडी 12 फरवरी (पवन राठी) राजस्थान पंचायती राज आमुखीकरण प्रशिक्षण अभियान 2021 के तहत सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी का सँयुक्त प्रशिक्षण अनुसूचित जन जाति बालिका आवासीय शिविर में पांच दिवसीय समापन शिविर को संबोधित करते हुए विकास अधिकारी पवन कुमार भातरा ने कहा कि लोक कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचा कर गरीब को गणेश मानकर सेवा कर अच्छे जन प्रतिनिधि के रूप में साबित हुए। श्री भातरा जी ने पंचायत राज की योजना पर विस्तृत रूप से समझाते हुए नरेगा पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। ब्लॉक स्तरीय दक्ष प्रशिक्षण विद एस. एन. न्याती ने सरपंच की भूमिका को स्पष्ट करते हुए ग्राम को स्वराज की ओर ले जाने की जानकारी प्रदान की। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रेम चंद मोची ने 73 वे संविधान संशोधन को बताते हुए पंचायत राज की विस्तृत जानकारी प्रदान की। अतिरिक्त विकास अधिकारी पुरषोत्तम पारीक ने पट्टा विनियम की विस्तृत जानकारी प्रदान की। कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी प्रहलाद कुमार पारीक ने कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी प्रदान कर किसानों के हित के लिये जानकारी प्रदान की। इस आमुखीकरण प्रशिक्षण में 22 सरपंच 7 ग्राम विकास अधिकारी के साथ कालूराम मीणा कनिष्ठ सहायक औऱ सद्दाम हुसैन कनिष्ठ सहायक उपस्थित थे।

error: Content is protected !!