केकड़ी 16 फरवरी (पवन राठी) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय
मोलकिया में बसन्तोत्सव पर्व अत्यंत धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया इस अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं ने सरस्वती वन्दनाओं के साथ संगीतमय पूजन अर्चन किया ।
विविध बौद्धिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया
जिसमे पत्रलेखन विषय :परमात्मा के समक्ष संकल्पों की अनुभूति
प्रथम स्थान मैना नामा , द्वितीय अर्चना प्रजापति
माँ वीणापाणि के नाम लेखन प्रतियोगिता जिसमे प्रथम कर्मा बैरवा , द्वितीय हंसा गुर्जर रही
प्रतियोगिताओं का संकलन व समन्वयन व्याख्याता श्री शंकर सिंह व श्री अमित मेड़तवाल ने किया ।
विद्यार्थी व सरस्वती वंदन की सार्थकता विषय पर व्याख्याता श्री पुष्कर राज लश्करी , व शिक्षक श्री रामधन कुमावत ने नैतिक आचरण व मानवीय मूल्यों आधारित जीवन पर अपने विचारों से छात्र छात्राओं को लाभान्वित किया ।
***ज्ञान दान महादान को साकार करते इस पूनीत पर्व पर भामाशाहों श्रीमती संगीता जेतवाल (धर्मपत्नी श्री कमलेश साहू नगरपालिका चेयरमैन केकड़ी ), डॉक्टर ममता दुबे ,exen कोटा श्री रमेश अग्रवाल व श्रीमती ममता अग्रवाल ,श्री अमित मेड़तवाल , नेराष्ट्रीय स्तर की साहित्यकार श्रीमती विमला नागला , डॉक्टर विष्णु प्रसाद वैष्णव व गायत्री शर्मा ने 8700रुपए (आठ हजार सात सौ ) राशि प्रदान कर बाल पुस्तकालय की नींव रखी जो हम सभी के लिए अनुकरणीय रहेगी ।
इसी अवसर पर विभाग द्वारा निर्देशित हेड गर्ल व हेड बॉय को विद्यालय परिवार द्वारा माल्यर्पण कर उन्हें उनकी भूमिका के बारे में बताया ।
शिक्षिका श्रीमती चन्द्रकला जाट ने समस्त शिक्षकों को कलम भेंट व छात्र छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर उत्सव की सार्थकता को प्रमाणित किया ।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर विष्णु प्रसाद वैष्णव ने किया ।
