दिनांक 16.02.21। जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाडा द्वारा सदैव की भांति इस मंगलवार को भी जनसुनवाई कर ग्रामीणो को राहत पहुचाने का प्रयास किया। जनसुनवाई में श्री परषु राम धानका मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, श्री मुरारी लाल वर्मा अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, डाॅ के.के सोनी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला अजमेर, श्री हरजी राम चैधरी उपनिदेषक कृषि, श्री विषाल सिंह समाज कल्याण विभाग, श्री अरूण कुमार शर्मा अति0 जिला षिक्षा अधिकारी अजमेर, श्री कबीर अख्तर अधीषाषी अभियन्ता महानरेगा जिला परिषद अजमेर एवं जिला परिषद सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों में जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाडा को श्री मुकेष कुमार निवासी सलेमाबाद ने अवगत कराया कि सरपंच सलेमाबाद द्वारा मुझे मानसिक तौर पर पडताडित किया जा रहा है स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय राषि भुगतान के लिए रिष्वत की मांग की जा रही है जिससे मेरे पास सबूत भी है एवं मुझे नरेगा के तहत रोजगार भी नहीं दिया जा रहा है अतः न्याय दिलवाने हेतु आग्रह किया। जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाडा द्वारा प्रकरण में कार्यवाही करते हुऐ श्री मुरारी लाल वर्मा अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को तत्काल ही प्रकरण की पूर्ण जानकरी प्राप्त कर अवगत कराने के आदेष दिये जिस पर अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा जिला प्रमुख को रिपोर्ट प्रस्तुत कर अवगत कराया गया है कि प्रार्थी को शौचालय राषि का भुगतान कर दिया गया है, प्रार्थी का पेंषन प्रकरण तैयार करवाया जा रहा है एवं नरेगा में भी अगले पखवाडे से प्रार्थी को रोजगार दिया जायेगा। भील बागरियांे की ढाणी ग्राम चैसला ग्राम पंचायत देवपुरी के ग्रामवासीयों ने जिला प्रमुख को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर निवेदन किया की ढाणी वाले लगभग 60 से 70 सालो से यहा पर निवास कर रहे है घरो में विद्युत कनेक्षन व स्वच्छता अभियान के तहत शौचालयो का भी निर्माण हो रखा है व यह क्षेत्र आबादी भूमि में है समस्त ढाणीवासी द्वारा पटटो के लिऐ आवेदन भी कर रख है किन्ुत आदिनांक तक पटटे प्रदान करने की कार्यवाही ग्राम पंचायत द्वारा नही की गई है। जिला प्रमुख द्वारा उक्त प्रकरण में विकास अधिकार अंराई को नियमानुसार 300 गज तक के पटटे जारी करने के निर्देष प्रदान किये गये। श्री ओमप्रकाष जी सरपंच ग्राम पंचायत बांसेली पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण ने ग्राम मंे स्वीकृत शौचालयों के पूर्ण होने के पश्चात् राषि के भुगतान की मांग की व अवगत कराया है कि जिन लाभार्थीयो का नाम बेसलाईन सर्वे में है और स्वीकृति भी प्राप्त है उन सभी के उपयोगिता प्रमाण पत्र कार्यालय को भिजवा दिये गये है किन्तु लाभार्थीयों की राषि का भुगतान आदिनांक तक नहीं हुआ है जिस पर जिला प्रमुख द्वारा श्री परषु राम धानका मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को तत्काल ही राषि भुगतान के निर्देष प्रदान किये। पंचायत समिति भिनाय के अधीनस्थ समस्त ग्राम पंचायतों के सुरक्षा गार्डो द्वारा जिला प्रमुख महोदया के समक्ष उपस्थित होकर विगत मार्च 2020 से फरवरी 2021 तक का भुगतान नही होना अवगत कराया है साथ ही निवेदन किया है हम सभी अपना कार्य पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से समय पूर्वक करते है किन्तु ग्राम पंचायतो द्वारा भुगतान नहीं करने से हमारे परिवार व स्वंय का भरण पोषण करना मुष्किल हो गया है। जिला प्रमुख द्वारा तत्काल ही विकास अधिकारी भिनाय को सुरक्षा गार्डो का भुगतान करने के निर्देष प्रदान किये साथ ही भविष्य में भी वेतन भुगतान समय पर करने हेतु पाबन्द किया। ग्राम पंचायत भगवानपुरा के ग्रामवासीयो ने जिला प्रमुख को अवगत कराया गया है कि ग्राम सवाईपुरा रावतो की ढाणी व अन्य आसपास की 05 ढाणीयों में एक भी आगंनवाडी स्वीकृत नहीं है इन ढाणीयो के ग्रामवासी को अन्यत्र स्थान पर जाना पडता है जिससे महिला एवं बच्चो को काफी परेषानी का सामना करना पडता है उक्त स्थिति को देखते हुऐ ग्राम में एक आंगनवाडी स्वीकृत करावें का आग्रह किया। जिला प्रमुख द्वारा माननीय मंत्री महिला एवं बाल विकास को पत्राचार करके आगंनवाडी स्वीकृत कर ग्रामवासीयो को राहत प्रदान करने का आग्रह कर दिया गया है। उपप्रधान पंचायत समिति पीसागंन ने जिला प्रमुख को अवगत कराया है कि ग्राम में गुरूगोवलकर योजना अन्तर्गत गावाही श्मषान की चारदीवारी का कार्य पूर्ण हुऐ करीब दो वर्ष व्यतित हो गये है ंिकन्तु भुगतान आदिनांक तक नहीं हुआ है। चारीदीवारी का समायोजन आदेष जारी कर भुगतान करने का आग्रह किया। जिला प्रमुख श्रीमती सुषीन कंवर पलाडा द्वारा श्री परषु राम धानका मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को तत्काल ही समायोजन कर भुगतान करने के निर्देष प्रदान किये।
इसी क्रम मेें जिला परिषद अजमेर कार्यालय की 12, सार्वजनिक स्वास्थय एवं इंजीनियरिंग विभाग की 04, जिला चिकित्सा अधिकारी से संबंधित 03, अजमेर विद्युत वितरण लिमि0 से संबंधित 02, जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक से संबधित 05, सामाजिक अधिकारीता विभाग की 07 महिला एवं बाल विकास विभाग की 02 परिवेदना प्राप्त हुई जिस पर जिला प्रमुख ने संबंधित अधिकारियो को तत्काल निस्तारण हेतु निर्देषित किया।
दीपक कादीया
7737597589