सेंट विल्फ्रेड कॉलेज में मनाई गयी बसंत पंचमी

गेगल, अजमेर | सेंट विल्फ्रेड कॉलेज अजमेर में मंगलवार को बसंत पंचमी का पर्व मनाया गया। सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर धूप दीप कर पूजा अर्चना की गयी। पूजन के बाद मंगल गीत गाया गया। सभी उपस्थित विद्यार्थियों और कर्मचारियों, लेक्चरर्स ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर माँ को नमन किया और माँ सरस्वती की जय के उद्घोष लगाए । कार्यक्रम के अंत में सभी को मिठाई वितरित की गयी। कार्यक्रम में सेंट विल्फ्रेड कॉलेज अजमेर के कोऑर्डिनेटर विकास शर्मा, सेंट विल्फ्रेड इंजीनिरिंग कॉलेज के डीन अभिनव कश्यप, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष सहित सभी लेक्चरर्स, कर्मचारी और कॉलेज के विद्यार्थी मौजूद रहे। सेंट विल्फ्रेड ग्रुप के मानद सचिव डॉ केशव बढ़ाया ने बसंत पंचमी के अवसर पर सभी को शुभकामनाये दी।

error: Content is protected !!