आदित्य ग्रुप ने दिए 6.45 लाख, मालिक व मजदूरों ने सौंपी समर्पण राशि

ब्यावर, 19 फरवरी। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के लिए चलाए जा रहे अभियान में हर वर्ग सहभागी बन रहा है। गरीब-अमीर, व्यापारी-मजदूर, महिला-पुरुष-बच्चे सभी भाव से समर्पण कर रहे हैं। निधि संग्रह समिति के सह प्रचार प्रमुख सुमित सारस्वत ने बताया कि रीको व पीपलाज औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े व्यवसायी व उद्योगपति भी निधि समर्पण अभियान में उत्साह से सहयोग कर रहे हैं। शुक्रवार को एक कार्यक्रम में आदित्य ग्रुप ऑफ कंपनीज की ओर से 6.45 लाख रुपए की राशि अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए समर्पित की गई। कंपनी ने 5 लाख एक हजार रुपए का सहयोग दिया। वहीं कंपनी स्टाफ व मजदूरों ने भी मन में सहयोग की भावना से एक लाख 44 हजार 651 रुपए की राशि जमा कर भेंट की। कंपनी निदेशक दीपक झंवर ने विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री उमाशंकर को समर्पण राशि का चैक सौंपा। विहिप जिलाध्यक्ष नितेश गोयल ने आभार जताया। इस दौरान अमरचंद मूंदड़ा, रणजीत पांडेय, जगदीश मोदानी, सुदर्शन मोदानी, गौरव मूंदड़ा, रवि मूंदड़ा, यश मूंदड़ा, माधव झंवर, गजेंद्र अग्रवाल, आनंद मौर्य, विक्रम रावत, सोहन सिंह, नवीन कुमावत सहित कंपनी कार्मिक मौजूद रहे।

error: Content is protected !!