पेट्रोल ,डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की निंदा

कांग्रेस के वरिष्ठ युवा नेता व मानव अधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश गुप्ता ने केंद्र सरकार द्वारा लगातार इतने दिनों से पेट्रोल ,डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है उसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि यह मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों का नतीजा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल कीमते फिलहालUPA के समय समय से आधी है लेकिन पेट्रोल डीजल की कीमतें अब तक के सर्वोच्च स्तर पहुंच गई है। शैलेश गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार पेट्रोल पर ₹32 -90 पर से। डीजल पर 31-80 कैसे एक्साइज ड्यूटी लगा दी है जबकि 2014 में यूपीए सरकार के समय पेट्रोल पर सिर्फ ₹9 -20 पैसे एवं डीजल पर महज ₹3- 46एक्साइज ड्यूटी थी। शैलेश गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार को आमजन के हित में अविलंब एक्साइज ड्यूटी हटानी चाहिए। इस एक्साइज ड्यूटी से पेट्रोल डीजल के भाव बढ़ गए हैं जिससे मध्यम वर्ग एवं निम्न वर्ग की कमर टूट गई है। सभी क्षेत्रों में इस बढ़ोतरी का। प्रभाव देखने को मिल रहा है चाहे वह किराया हो, घरेलू सामान हो उन पर इस बढ़ोतरी का असर दिखने लग गया है।
घरेलू गैस सिलेंडरों पर ₹75 की बढ़ोतरी कर दी गई है। महिलाओं का बजट बिगड़ गया है। सिलेंडरों की सब्सिडी खत्म कर दी है। आज अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कितनी कम है और भाव इतने ज्यादा जबकि यूपीए सरकार में कच्चा तेल कई गुना महंगा था और भाव कम थे यही भारतीय जनता पार्टी के नेता लोग पेट्रोल और डीजल पर एक दो रुपये बढ़ते थे तो भारत बंद जैसे आयोजन करते थे। ऐसे में प्रधानमंत्री से निवेदन है ।पेट्रोल डीजल ,रसोई गैस के दामों में कमी की जाए। जिससे आम जनता को राहत मिल सके।

error: Content is protected !!