निःशुल्क मैडिकल परामर्श शिविर संपन्न

अजमेर : महावीर इंटरनेशनल अजयमैरू, पद्मावती, श्री दिगंबर जैन बीस पंथी अजमेरी आम्नाय पंचायत बड़ा धड़ा (बाबाजी की नसिया) व R S हॉस्पीटल के संयुक्त तत्वावधान मे निःशुल्क मैडिकल परामर्श शिविर का आयोजन बाबाजी की नसिया, महावीर सर्किल, सुभाष बाग रोड़ अजमेर मे आयोजित किया गया। इस शिविर का रिबन काटकर उदघाटन मुख्य अतिथि निवर्तमान शहर कांग्रेस अध्य्क्ष विजय जैन विशिष्ठ अतिथि स्थानीय पार्षद अनिता चौरसिया व पार्षद रूबी जैन ने किया। इसके बाद महावीर इंटरनेशनल व पंचायत बड़ा धड़ा के पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों व उपस्थित डॉक्टर्स का सम्मान शाल माला व साफा पहनाकर किया गया।

महावीर इंटरनेशनल अजयमैरू केंद्र अजमेर के निवर्तमान अध्यक्ष अशोक छाजेड़ व अध्यक्ष कमल गंगवाल ने बताया इस अवसर पर मुख्य अतिथि व उदघाटन निवर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने किया व अतिथि वार्ड नंबर 74 की पार्षद रूबी जैन व वार्ड 68 की पार्षद अनिता चौरसिया थी । इस अवसर पर निर्वतमान शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि आज समस्त विश्व मे कोरोना जैसी भयावह महामारी फैली हुई है ।ऐसे समय मैं स्वास्थ्य जांच के प्रति हर आम इंसान जागरूक हुआ है तथा ऐसे केम्प के माध्यम से समस्त उपस्थित डॉक्टर व जांच मैं सहयोगी टीम ने वास्तव मे जनहित हेतु पूण्य का कार्य किया है तथा इस शिविर मैं सहयोगी संस्थाओं का भी मैं धन्यवाद प्रदान करता हूं की उन्होंने इतने बढ़िया शिविर द्वारा आम जन के सेवा कार्य किया। स्थानीय वार्ड 68 की पार्षद अनिता चौरसिया ने अपने उदबोधन मैं कहा की इस वार्ड मैं ऐसे मेडिकल कैम्प की सख्त आवश्यकता थी मुझे अपने वार्ड वासियों के सेवा का इससे से बड़ा दूसरा कार्य नही हो सकता । वार्ड 74 की पार्षद रूबी जैन ने भी इस शिविर के द्वारा आम जन मध्यम बर्ग के परिवार जो कि महंगे प्राइवेट अस्पताल मे महंगी जांच व इलाज करवाने मैं डरता है उन्हें सभी सुविधाएं यहां निशुल्क देकर बहुत ही अच्छा सेवा का कार्य किया है । इस हेतु आप सभी का बहुत धन्यवाद ।

गंगवाल व छाजेड़ ने बताया इस शिविर मे डॉ जय प्रकाश केवलानी चेस्ट स्पेशलिस्ट व डॉ अरूण पुरोहित हड्डी रोग स्पेशलिस्ट अपनी सेवाये प्रदान करी ।

गजेंद्र पंचोली व विजय जैन पांड्या ने बताया कि करीब 200 व्यक्तियों ने इस शिविर का लाभ उठाया ।

महावीर इंटरनेशनल पद्मावती केंद्र की अध्यक्षा संतोष पंचोली व मीडिया प्रभारी राजकुमार गर्ग ने बताया कि निःशुल्क शिविर मे ब्लड प्रैशर, ब्लड शुगर, BMD (Bone Mineral Densitometry ) व स्पाईरोमिटरी की सुविधा उपलब्ध करायी गयी ।

इस अवसर पर अशोक छाजेड़, कमल गंगवाल, गजेंद्र पंचोली, विजय जैन पांड्या, राज कुमार गर्ग, संतोष पंचोली, गुंजन माथुर, निकिता पंचोली, प्रदीप पाटनी, दीपक इसरानी, औम प्रकाश, सबा खान, अनील लोढ़ा, बसंत सेठी, अरुण सेठी,अनील गदिया, मनीष सेठी, मनीष चौरसिया इत्यादि ने भाग लिया । अंत मे पंचायत बड़ा धड़ा के अध्यक्ष प्रदीप पाटनी ने आर एस हॉस्पिटल के समस्त डॉक्टर व मेडिकल जांच मैं सहयोगी स्टाफ महावीर इंटरनॅशनल के पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
भवदीय कमल गंगवाल
9829007484

error: Content is protected !!