केकड़ी 24 फरवरी (पवन राठी) मुख्य मंत्री जिनके पास वित्त मंत्रालय भी है आज राज्य का बजट पेश किया।प्रस्तुत बजट में केकड़ी को सीवरेज लाइन सहित राजमार्ग को फोर लेन में तब्दील करने सहित पेयजल योजनाओं के लिए 725 करोड़ की स्वीकृति भी इसमें सम्मिलित है।इससे 190 गांवों सहित 99 ढाणियों के वासिंदे लाभान्वित होंगे।यह योजना केकड़ी सरवाड़ और सावर पंचायत समिति क्षेत्रो के लिए स्वीकृत हुई है।योजना के पूर्ण होने पर केकड़ी विधान सभा का कोई भी गांव ढाणी पेयजल सुविधा से मरहूम नही रहेगा।
इन बड़ी बजट सौगातों की सूचना के बाद केकड़ी कांग्रेस कार्यालय में जश्न मनाया गया और मिठाईयां बांट खुशी का इजहार किया गया।
इन बड़ी उपलब्धियों के लिए चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा सहित युवा नेता सागर शर्मा का आभार व्यक्त किया गया।
