एमजी ने राजस्‍थान में बढ़ाई अपनी उपस्थिति, अजमेर में किया 3एस शोरूम का उद्घाटन

अजमेर, 25 फरवरी, 2021- पर्यटकों के पसंदीदा स्‍थानों के लिए प्रसिद्ध अजमेर शहर के पास अब खुद का एमजी शोरूम होगा। ब्रिटेन की जानीमानी ऑटोमेकर एमजी ने सेग्‍मेंट लीडिंग व्‍हीकल्‍स की मांग मे बढ़ोतरी को देखते हुए देशभर में अपनी रिटेल मौजदूगी बढ़ाई है। कंपनी की अत्‍याधुनिक सर्विस वाली नई 3एस फैसिलिटी ‘एमजी अजमेर’ का उद्घाटन एमजी मोटर इंडिया के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट, सीसीओ श्री गौरव गुप्‍ता ने किया।
इस नई सुविधा के साथ राजस्‍थान में एमजी की डीलरशिप की संख्‍या 25 हो गई है। दिग्‍गज ऑटोमेकर का उद्देश्‍य वर्ष 2021 के आखिर तक अपने शोरूम की संख्‍या 40 से अधिक करने की है। इस समय एमजी की कारों की सीरीज में हेक्‍टर प्‍लस, ग्‍लोस्‍टर, इंडिया की पहली ऑटोनॉमस लेवल 1 एसयूवी, हेक्‍टर 2021 और शुद्ध इंटरनेट एसयूवी जे़डएस ईवी 2021 शामिल हैं। अजमेर में हेक्‍टर प्‍लस की 6 और 7 सीट विकल्‍पों की भारी मांग है। इस दिग्‍गज कारमेकर की देश में मजबूत रिटेल उपस्थिति है जिसके 145 से ज्‍यादा शहरों में 250 से अधिक टचप्‍वाइंट हैं और इस वर्ष नए बाजारों में प्रवेश की योजना बना रही है।
इस नए शोरूम के उद्घाटन के साथ एमजी अपने ग्राहकों को उत्‍पादों की बड़ी रेंज और मजबूत आफ्टर सेल्‍स सर्विस के साथ सर्वश्रेष्‍ठ सुविधाएं मुहैया करवाना है। कंपनी अपने ग्राहकों को अपने सेग्‍मेंट में कम कीमत और बेहतरीन रीसेल वैल्‍यू मुहैया करवा रही है।
अजेमर में नए शोरूम के उद्घाटन पर अपनी टिप्‍पणी में एमजी मोटर इंडिया के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट, सीसीओ श्री गौरव गुप्‍ता ने कहा, ‘अजमेर की एक अनोखी संस्‍कृति है जो भारत और एकता में अनेकता के आइडिया को पेश करती है। हम अपनी रिटेल मौजूदगी को देशभर में बढ़ा रहे हैं, ऐसे में एमजी की अजमेर डीलरशिप हमारे लिए स्‍वाभाविक तौर पर पहले आती है। अजमेर में कई ऐतिहासिक विरासतों वाला शहर है और हजारों भारतीय और विदेशी पर्यटक हर वर्ष यहां आते हैं। हमें पूरा विश्‍वास है कि हमारी नई डीलरशिप से न केवल अजमेर और आसपास के क्षेत्रों को फायदा होगा, बल्कि देशभर के एमजी सेग्‍मेंट लीडिंग व्‍हीकल्‍स रखने वाले देशभर के लोग इससे लाभान्वित होंगे।’
एमजी के सभी वाहन एमजी शील्‍ड के अधीन कवर हैं जिसमें यह दिग्‍गज कंपनी अपने तीन फ्री 5 की सुविधा जैसे 5 साल/अनलिमिटेड किमी वारंटी, फ्री 5 साल की रोड साइड असिस्‍टेंस और पहली 5 सर्विस में लेबर फ्री चार्जेज शामिल हैं। कंपनी की सेवा में ये फीचर्स एमजी के वाहन मालिकों को बेहतर अनुभव और दिमागी सुकून देने के लिए जोड़े हैं। इससे एमजी हेक्‍टर की टोटल कोस्‍ट ऑफ ऑनरशिप (टीसीओ) पेट्रोल वेरिएंट में 45 पैसे प्रति किलोमीटर और डीजल में 60 पैसे प्रति किलोमीटर पड़ती है (एक लाख किलोमीटर उपयोग के अनुसार गणना)।
इस अवसर पर टिप्‍पणी करते हुए एमजी अजमेर के डीलर प्रिंसिपल श्री गौरव जैन ने कहा, ‘इस क्षेत्र में हम ग्राहक सेवा का नया बेंचमार्क बनाना चाहते हैं, जो एमजी के विजन फ्यूचर ऑफ ऑटोमोटिव रिटेल के मुताबिक ही है। यह अत्‍याधुनिक सुविधा हमारे ग्राहकों को शानदार अनुभव देने के लिए डिजिटल टूल्‍स पर आधारित है। हमें पूरा भरोसा है कि हमारे ग्राहकों को एमजी अजमेर में अनोखा और कभी नहीं भूलने वाला अनुभव मिलेगा।’
इस ब्रांड न्‍यू शोरूम में एमजी की फिलॉसफी ‘इमोशनल डायनेमिज्‍म’ झलकती है जो समकालीन ब्रांड एलिमेंट्स और सिल्‍क कलर पैलेट्स को प्रस्‍तुत करती है। आसमान और धरती के मिलना को दर्शाती एमजी की डीलरशिप ने एक यूनिक फेसड ग्रिल को अपनाया है। दूसरी तरफ, इसके इंटीरियर्स ब्रांड के एक्‍सपीरियंस फर्र्स्‍ट के मुताबिक हैं। ब्रांड अपने ग्राहकों के लिए इंटेलीजेंट और क्रिएटिव एलीमेंट के साथ सभी पांच सेंस को शामिल करना चाहता है ।

error: Content is protected !!