व्यापारियों ने दी उग्र प्रदर्शन की चेतावनी

अजमेर दिनांक 26/02/2021 स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एलिवेटेड रोड के निर्माण को लेकर लगभग 200 वर्ष पूर्व बाटा तिराहे को खत्म करने की कवायद की जा रही है जिससे आधा अजमेर शहर जुड़ा हुआ है। केसर गंज व्यापारिक संघ, स्टेशन रोड व्यापारिक संघ, मार्टिण्डल ब्रिज व्यापारिक संघ, कबीर मार्ग व्यापारिक संघ के पदाधिकारीगण व आमजन इसको लेकर अत्यंत नाराज व चिंतिंत है। आमजन व स्थानीय व्यापारीगण यहां तक बोल रहे हैं कि क्या शहर को स्मार्ट बना रहे हैं या नरक? आज स्थानीय मीडिया के कुछ बंधुओं ने आमजन व व्यापारीगण की समस्याओं को सुना व समझा, उनका वक्तव्य लिया और उन्हें पूर्ण रूप से बाटा तिराहे को समाप्त किये जाने के नुकसानों से अवगत कराया। उपस्थित व्यापरियों में अजमेर शहर व्यापारिक महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता, प्रवक्ता एडवोकेट विकास अग्रवाल व कमल गंगवाल, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती भारती श्रीवास्तव, केसरगंज व्यापारिक संघ के अध्यक्ष रमेशचंद जैन, सचिव जय गोयल, सारथी आपके साथ समाचार-पत्र के सम्पादक मनीष गोयल, कबीर मार्ग व्यापारिक संघ के अध्यक्ष राजीव जैन निराला, स्टेशन रोड व्यापारिक संघ के अध्यक्ष बालेश गोहिल, बिमल नागरानी, नितेश गर्ग, अरविंद अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, अशोक गांधी, योगेश फ़ोटो स्टूडियो के मालिक व अपार जनसमूह मौजूद रहा।
अजमेर शहर व्यापार महासंघ के प्रवक्ता एडवोकेट विकास अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में जो एलिवेटेड रोड का निर्माण चल रहा है जिसकी एक भुजा केसरगंज बाटा तिराहे के आगे उतारने की योजना को लेकर स्थानीय व्यापारियों में भारी रोष व विरोध है। महासंघ के प्रवक्ता कमल गंगवाल ने बताया कि इसके संदर्भ में पूर्व में भी जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अधीक्षण अभियंता के समक्ष ज्ञापन दिए जा चुके हैं जिस पर कार्यवाही करते हुए कुछ दिन पूर्व में अजमेर शहर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता, महासंघ के प्रवक्ता एडवोकेट विकास अग्रवाल के बयान मय आपत्ति यातायात पुलिस विभाग द्वारा दर्ज किए गए। उसके बाद स्थानीय व्यापारिक संघ के अध्यक्षों जिनमें रमेशचंद जैन अध्यक्ष केसरगंज व्यापारिक संघ, बालेश गोहिल अध्यक्ष स्टेशन रोड व्यापारी संघ व संपत कोठारी अध्यक्ष मार्टिंडल ब्रिज व्यापारिक संघ के बयान कलमबद्ध किए गए। अग्रवाल व गंगवाल ने बताया कि पदाधिकारियों ने व्यापरियों व आमजन को एलिवेटेड रोड बनने की वजह से बाटा तिराहे के अस्तित्व समाप्त होने से आने वाली अनगिनत समस्याओं को बताकर अपने बयानों को कलमबद्ध करवाया। सभी व्यापरियों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि व्यापरियों की मांगों को नहीं माना गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी शुरुआत का आगाज बैनर व पोस्टर मौके पर लगा कर कर दिया गया है।
विकास अग्रवाल (एडवोकेट),
प्रवक्ता, अजमेर शहर व्यापार महासंघ
मो. 9829535678

error: Content is protected !!