विभिन्न अनुकम्पात्मक नियुक्तियो पर लगाई मोहर

दिनांक 26.02.21। जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाडा की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति के द्वारा विभिन्न पदो पर दी गई अनुकम्पात्मक नियुक्ति। जिला परिषद में विगत समय से मृतक कर्मचारीयांे के परिवारजन हो रहे थे परेषान। जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुऐ आज जिला प्रमुख सुषील कंवर पलाडा की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति ने लगाई मोहर। जिला परिषद एवं अधीनस्थ पंचायत समितियों में सहायक कर्मचारी के पद पर श्री रमेष चन्द्र पुत्र स्व. श्री रामलाल धोबी, श्रीमती विमला पत्नि स्व. श्री रामगोपाल ढोली, श्री टीकम रेगर पुत्र स्व. श्री नौरतमल रेगर, श्री सांवर सिंह पुत्र स्व. श्री महावीर सिंह रावत, श्रीमती संगीता रेगर पत्नि स्व. श्री पूरण राम रेगर, श्री नन्द सिंह पुत्र स्व. श्री कान सिंह को नियुक्ति हेतु किया अनुमोदन। ग्राम विकास अधिकारी के पद पर श्री प्रकाष शर्मा पुत्र स्व. श्री घनष्याम ज्योतिषी, श्रीमती लक्ष्मीदेवी पत्नि श्री महेन्द्र चैरोटिया को दी गई नियुक्ति । वाहन चालक पद पर श्री छित्तर गुजर्र पुत्र श्री षिवराज गुर्जर को नियुक्ति प्रदान करने का भी अनुमोदन किया गया है। इस प्रकार कुल 09 नियुक्तिया का श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख द्वारा नियुक्ति हेतु अनुमोदन किया गया ।श्री गौरव शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत गोहाना, पंचायत समिति जवाजा के द्वारा जिला परिषद के पत्र क्रमांक 678 दिनांक 24.07.2020 से दिये गये दंड के विरूद्ध जिला प्रमुख को अपील की गई। प्रकरण को जिला प्रमुख द्वारा जिला स्थापना समिति में रखने के दिये गये थे निर्देष। प्रकरण में श्री परषुराम धानका मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर ने समिति को अवगत कराया गया कि संबंधित के विरूद्ध सीसीए 17 अन्तर्गत आरोप पत्र जारी कर एक वार्षिक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने के दंड से दंडित किया गया। इसी के समान प्रकरण में सरपंच के विरूद्ध विचाराधीन जाॅच को बिना किसी दण्ड दिये विभाग द्वारा समाप्त कर दिया गया है। समिति ने प्रकरण मंे विचार विमर्ष उपरान्त पाया कि विभाग द्वारा समान प्रकरण समाप्त कर दिये गया है अतः श्री गौरव शर्मा ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत गोहाना, पंचायत समिति जवाजा के विरूद्ध जिला परिषद अजमेर द्वारा दिनांक 24.07.2020 को दिये गये दंड को समान सीमा में मानते हुऐ समाप्त करने का निर्णय लिया गया। जिला स्थापना समिति में जिला परिषद अजमेर एवं अधीनस्थ पंचायत समितियों के समस्त मंत्रालयिक कर्मचारियों की वरिष्ठता सूची के संबंध में चर्चा की गई। चर्चा उपरांत कुछ बिन्दुओं में कमियां पाई गई। जिसके उपरांत समिति ने निर्णय लिया कि प्रकरण की कमियो की पूर्ति कर आगामी बैठक में रखा जावे। बैठक में जिला प्रमुख महोदय की अध्यक्षता में अधिकारी, श्री मुरारी लाल वर्मा, कलक्टर प्रतिनिधि एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री परषुराम धानका, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद अजमेर एवं श्रीमति अंजना शुभम, जिला षिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) उपस्थित रहे।

जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाडा द्वारा षिक्षको प्रदान किये गये स्थायीकरण आदेष

दिनांक 26.02.2021। जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाडा की अध्यक्षता में षिक्षक अभिनंदन एवं स्थायीकरण कार्यक्रम का आयोजन जिला परिषद सभागार किया गया। गौरतलब है कि जिला प्रमुख महोदया द्वारा जिला स्थापना समिति की प्रथम बैठक में विगत समय से लम्बित 2013 एवं 2018 के 479 षिक्षको का स्थायीकरण का अनुमोदन किया गया था। स्थायीकरण अनुमोदन के पश्चात् स्थायीकरण आदेष प्रदान किये जाने थे। जिसके लिए विभिन्न षिक्षक संघों व षिक्षको द्वारा यह मांग की गई थी कि स्थायीकरण आदेष जिला प्रमुख महोदय द्वारा प्रदान किये जाये व जिला प्रमुख का आभार प्रकट करने का अवसर प्रदान किया जाये। इस उपलक्ष्य में षिक्षा विभाग द्वारा स्थायीकरण आदेष प्रदान करने का कार्यक्रम जिला प्रमुख महोदय की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित किया गया है जिसमें जिलाप्रमुख द्वारा 479 षिक्षकों को स्थायीकरण आदेष प्रदान किये गये। कार्यक्रम में षिक्षक संघ सियाराम, षिक्षक संघ प्रगतिषील, षिक्षक संघ राष्ट्रीय, षिक्षक संघ राधाकृष्णन् व अन्य षिक्षक संघो के पदाधिकारी द्वारा जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाडा व समाजसेवी भंवर सिंह पलाडा का माल्यार्पण एवं शोल व साफा पहना कर अभिनन्दन प्रकट किया गया । कार्यक्रम में श्री परषुराम धानका, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, श्री मुुरारी लाल वर्मा अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी, श्री देवीसिंह कच्छावा, मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी (माध्यमिक), श्रीमती अंजना षुभम, मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी (प्राथमिक), श्री भगवतीप्रसाद शर्मा, अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी (प्राथमिक), श्री अरूण शर्मा, अतिरिक्त जिला षिक्षा अधिकारी (प्राथमिक) एवं षिक्षक संघ सियाराम, षिक्षक संघ प्रगतिषील, षिक्षक संघ राष्ट्रीय, षिक्षक संघ राधाकृष्णन् व अन्य षिक्षक संघो के पदाधिकारी उपस्थित रहें ।
जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाडा द्वारा उद्धबोधन में सभी उपस्थित षिक्षको को सदैव त्तपरता एवं ईमानदारी से कार्य करने हेतु प्रेरित करने व विद्यालय में आये प्रत्येक विधार्थीयों को अपने पुत्र या पुत्री समझ कर षिक्षा प्रदान करने का आग्रह किया। साथ यह भी आहवान किया की जो भी षिक्षक स्थायीकरण से वंचित रहे है उनके प्रकरणो की कमी पूर्ति बाबत दल गठित कर दिये गये है जिनके भी शीध्र ही स्थाईकरण आदेष जारी कर दिये जायेगे।

दीपक कादीयां
7737597589

error: Content is protected !!