अजमेर ! कोविड-19 संक्रमण के बचाव के लिए जिला प्रशासन अजमेर द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत आज जवाहर फाउंडेशन एवं ज्ञानम एजुकेशन एवं सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पुष्कर रोड नौसर पर ग्रामीण महिलाओं को कोविड-19 संक्रमण के बचाव के लिए मास्क पहनने की समझाइश कर निर्धन असहाय एवं जरूरतमंदों को मास्क वितरित किए।
इस अवसर पर जवाहर फौंडेशन के के प्रभारी रजनीश वर्मा रोहित माथुर अतुल यादव शिव कुमार बंसल महेश चौहान मामराज सेन ज्ञानम एजुकेशन एवं सोशल वेलफेयर सोसाइटी की चेयर पर्सन अलका गोधा भावना चौहान अलका डुढेरिया आभा लुणावत अनीता हेमलता प्रेम कंवर मंजू लोकेश चारण आदि ने सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए ग्रामीण महिलाओं को 500 मास्क वितरित किए।
