महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे आनंद प्रकाश का वार्षिक निरीक्षण

महाप्रबंधक, उत्तर पश्चिम रेलवे श्री आनंद प्रकाश ने आज दिनांक 05.03.2021 को फालना –अजमेर खंड का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक महोदय ने इस खंड के अन्तर्गत आने वाले विभिन्न स्टेशनों, रेलवे कॉलोनी, रनिंग रूम, लॉबी, गैंग, रेलवे स्टाफ व यात्री सुविधाओं, रेल फाटकों, रेलवे ट्रैक, सिग्नलिंग, बडे और छोटे पुल व आरयूबी का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। साथ ही महाप्रबंधक महोदय ने ट्रैक की क्षमता जांचने हेतु स्पीड ट्रायल भी लिया |
महाप्रबंधक ने निरीक्षण के प्रारंभ में फालना स्टेशन का निरीक्षण किया तत्पश्चात फालना से अजमेर के मध्य अन्य स्टेशनों व ट्रैक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका सहित मुख्यालय के प्रमुख विभागों के विभागाध्यक्ष व मंडल के शाखाधिकारी साथ थे। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री गौरव गौड़ ने महाप्रबंधक महोदय के निरीक्षण के दौरान की गतिविधियों के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया की महाप्रबंधक श्री आनंद प्रकाश ने फालना स्टेशन का निरीक्षण किया तत्पश्चात पॉइंट न. 103 का निरीक्षण किया | इसके पश्चात भगवानपुरा और जवाली स्टेशनों के बीच माइनर ब्रिज नंबर 621 तथा गैंग नंबर 02 का निरीक्षण किया | इसके पश्चात सोमेसर – भिन्वालिया स्टेशनों के बीच मेजर ब्रिज संख्या 609 का निरीक्षण किया। तत्पश्चात मारवाड़ जंक्शन पर स्टेशन, टी एस एस, पैनल रूम, रनिंग रूम, लॉबी, सी एस आई ऑफिस का निरीक्षण किया तथा पौधारोपण भी किया | माननीय सांसद पाली श्री पी पी चौधरी महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे से मारवाड़ जंक्शन पर मुलाकात की और मारवाड़ जं व आसपास के क्षेत्र की रेलवे संबंधित समस्याओं के बारे में चर्चा की । तत्पश्चात सोजत रोड और गुडिया स्टेशनों के बीच स्पीड ट्रायल लेकर ट्रैक की क्षमता की जाँच की | स्पीड ट्रायल के पश्चात् हरिपुर –बर स्टेशनों के बीच समपार फाटक संख्या 36 बी का निरीक्षण किया | इसके बाद महाप्रबंधक श्री आनंद प्रकाश ने ब्यावर स्टेशन परिसर और पेंनल रूम का निरीक्षण किया गया | तत्पश्चात सराधना और दौराई स्टेशनों के बीच आर यू बी संख्या 374 आर का निरीक्षण किया। तत्पश्चात अजमेर पहुंचने पर स्टेशन का निरीक्षण किया और नुक्कड़ नाटक का अवलोकन किया ।
उल्लेखनीय है की महाप्रबंधक द्वारा वर्ष में एक बार जोन के सभी मंडलों के किसी एक खंड तथा वर्कशॉप का वार्षिक निरीक्षण किया जाता है, जिसके अन्तर्गत स्टेशनों पर निर्माण, यात्री सुविधा, ट्रैक सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का अवलोकन किया जाता है और जंहा सुधार की आवश्यकता होती है वहां महाप्रबंधक द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाते है |

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक, अजमेर

error: Content is protected !!