तहजीब उर्दू अकादमी की लाइब्रेरी में पुस्तकों को किया भेंट

मौलाना अबुल कलाम आज़ाद कल्याण संस्थान की ओर से आज किशनपूरा (फकीराखेड़ा) अजमेर स्थित तहजीब उर्दू अकादमी लाइब्रेरी में आमजन व कमजोर वर्ग को शिक्षित बनाने के उद्देश्य से पुस्तकें भेंट की गई।
संस्थान के प्रवक्ता एडवोकेट विकास अग्रवाल ने बताया आयोजित कार्यक्रम संस्थान के अध्यक्ष डॉ. सैयद मंसूर अली की सदारत में आयोजित किया गया जिसमें दसवीं, ग्यारवी व स्नातक स्तर की कक्षाओं की पुस्तकें जिनमें केमेस्ट्री, बायोलॉजी, कॉमर्स व आर्ट्स विषयों के नामी लेखकों की पुस्तकें लाइब्रेरियन श्रीमती शगुफ्ता खान व कुलदीप मेघवंशी को सेंट्रल बुक हाउस, सिविल लाइंस अजमेर के सौजन्य से भेंट की गयी। संस्थान के उपाध्यक्ष कमल गंगवाल व सैयद रब नवाज़ जाफ़री ने बताया कि संस्था का उद्देश्य सामाजिक सरोकार के तहत सामाजिक सेवा करना जिनमें निशुल्क पाठ्य सामग्री का वितरण, वृक्षारोपण, कवि सम्मेलन, मास्क वितरण व कोरोना काल में गरीबों की सेवा करना प्राथमिकता है व समय समय पर उपरोक्त कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं। आयोजित कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष डॉ. सैयद मंसूर अली, युवा नेता कमल गंगवाल, सैयद रब नवाज जाफरी, एडवोकेट विकास अग्रवाल, हसन मोहम्मद खान, शरद कपूर, डॉ नवाज़ुल हक, सैयद मोहम्मद अहमद, सैयद मोइज़ अली, शगुफ्ता खान व कुलदीप मेघवंशी शामिल थे।
प्रवक्ता
विकास अग्रवाल एडवोकेट
मो. 9829535678

error: Content is protected !!