जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कवंर पलाडा द्वारा जनसुनवाई में आमजन को राहत पहुचाई

दिनांक 23.03.21। जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाडा द्वारा जनसुनवाई कर प्राप्त प्रकरणों का किया गया त्वरित निस्तारण। जनसुनवाई में श्री परषुराम धानका मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, श्री मुरारी लाल वर्मा अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, श्री हरजीराम चैधरी, उपनिदेषक (कृषि), श्री प्रफुल्ल चैबीसा उपनिदेषक, समाज कल्याण विभाग अजमेर, श्री हेमंत स्वरूप माथुर उपनिदेषक, महिला एवं बाल विकास विभाग, श्री अरूण कुमार शर्मा, अति. जिला षिक्षा अधिकारी अजमेर, श्री कबीर अख्तर अधीषाषी अभियन्ता महानरेगा, डाॅ. सम्पत सिंह जोधा, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजमेर, श्री आई.सी. खण्डेलवाल अधीक्षण अभियंता (वाटरषैड), श्री बिहारीलाल छीपा, लेखाधिकारी (कृषि) व अन्य अधिकारी/कार्मिक उपस्थित रहे।
जिला प्रमुख सुषील कंवर पलाड़ा द्वारा आयोजित जनसुनवाई में राजस्थान षिक्षाकर्मी संघ द्वारा अपनी विभिन्न मांगो के बारे में अवगत कराया। जिनमे नियुक्ति तिथि से 8-10 वर्ष पूर्ण करने करने की तिथि से सामान्य षिक्षाकर्मी को वरिष्ठ षिक्षाकर्मी बनाकर लाभ व सुविधाएं दिया जाना, तथा षिक्षाकर्मी बोर्ड के तहत 10 वर्ष के कार्यकाल को आधार मानते हुये षिक्षाकर्मी बोर्ड में नियमित (स्थाई) किया जाना, प्रमुख है। इस संबंध में जिला प्रमुख सुषील कंवर पलाड़ा ने श्रीमान गोविन्द सिंह जी डोटासरा, माननीय प्रारम्भिक एवं माध्यमिक षिक्षा मंत्री महोदय, राजस्थान सरकार से पत्राचार के माध्यम से राजस्थान षिक्षाकर्मी संघ की मांगो पर सकारात्मक विचार कर षिक्षकों को राहत प्रदान करने हेतु निवेदन किया है। प्रार्थी राजेन्द्र प्रसाद राजोतिया व्याख्याता (इतिहास) ने अवगत कराया कि उनकी बकाया ऐरियर राषि का भुगतान करीब दो वर्ष से लंबित है। इस संबंध में जिला प्रमुख सुषील कंवर पलाड़ा द्वारा जिला षिक्षा अधिकारी, प्रारम्भिक षिक्षा, अजमेर को प्रार्थी को राहत प्रदान करने हेतु निर्देष प्रदान किये गये। मोटा सिंह रावत निवासी ग्राम बडल्या ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत में पिछले 2 माह से अपने चहेते मेटो को कार्यस्थल पर नियोजित किया जा रहा है। इस संबंध में जिला प्रमुख सुषील कंवर पलाड़ा द्वारा श्री मुरारी लाल वर्मा अति0 मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट से अवगत कराने हेतु निर्देष प्रदान किये। ग्रामवासी मानपुरा द्वारा अवगत कराया गया कि अतिक्रमियों द्वारा मसूदा तहसील के ग्राम मानपुरा में चारागाह, सिवायचक की भूमियो व हैंडपंप पर दिनोदिन अतिक्रमण किया जा रहा है। इस संबंध में जिला प्रमुख सुषील कंवर पलाड़ा द्वारा उपखण्ड अधिकारी मसूदा को आवष्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया।
इसी क्रम मेें जिला परिषद अजमेर कार्यालय से संबंधित 08, सार्वजनिक स्वास्थय एवं इंजीनियरिंग विभाग से संबंधित 09, जिला चिकित्सा अधिकारी से संबंधित 05, अजमेर विद्युत वितरण लिमि0 से संबंधित 07, जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक से संबधित 4, सामाजिक अधिकारीता विभाग से संबंधित 09, महिला एवं बाल विकास विभाग से संबंधित 07 परिवेदना प्राप्त हुई जिस पर जिला प्रमुख ने संबंधित अधिकारियो को तत्काल निस्तारण हेतु निर्देषित किया।

पलाडा दम्पति द्वारा 11 दिव्यांगो को व्हीलचेयरों का निषुल्क वितरण किया गया

पलाडा दम्पति सदैव ही जनसेवा एवं मानवहित के कार्यो को कर जनकल्याण का कार्य करते रहते है। इसी क्रम में आज जिला परिषद परिसर में श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, जयपुर शाखा अजमेर के सहयोग से दिव्यांगो हेतु निषुल्क उपकरण वितरण षिविर आयोजित किया गया। 11 दिव्यांगो को श्रीमती सुषील कंवर पलाड़ा जिला प्रमुख अजमेर एवं समाजसेवी श्री भंवर सिंह पलाड़ा के करकमलों से 11 दिव्यांगो को व्हीलचेयर भंेट की गई। श्री महावीर विकलांग सेवा समिति शाखा अजमेर के संयुक्त सचिव श्री सुरेष मेहरा द्वारा बताया गया है कि पलाड़ा दंपति का सहयोग सदैव ही उनकी संस्था को प्राप्त होता रहता है इस क्रम में हाल में दिव्यांगो का जिला स्तर पर चिन्हीकरण किया जा रहा है जो पलाड़ा दपंति के विषेष सहयोग से ही संभव हो रहा है। चिन्हीकरण पश्चात् आगामी दिनो में पटेल मैदान में 10 दिवसीय विषाल वर्कषाॅप लगाकर रोजगार के सामानो का वितरण किया जायेगा। इस षिविर में कृत्रिम पैर, हाथ, पंजा तथा कैलीपर्स के वितरण हेतु हाथोहाथ उनका नाप लेकर तैयार किया जायेगा तथा श्री महावीर विकलांग सेवा समिति के ‘‘गोद में लाओ चलाकर ले जाओ‘‘ के उद्देष्य को साकार किया जायेगा। श्री महावीर विकलांग सेवा समिति द्वारा 100 दिव्यांगो का चयन कर उनके स्वयं के रोजगार हेतु चाय व ढाबे का सामान तथा सिलाईमषीन का निषुल्क वितरण किया जाकर उन्हे स्वावलंबी बनाया जायेगा। इस हेतु दिव्यांगो का चिन्हीकरण आज से शुरू कर दिया गया है।

जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा द्वारा 3 मृतकआश्रितों को नियुक्ति आदेष प्रदान किये गये।

जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा द्वारा 3 मृतकआश्रितों मे से 02 को सहायक कर्मचारी के पद पर एवं 01 को वाहन चालक के पद पर नियुक्ति आदेष प्रदान किये गये। श्री टीकम रेगर पुत्र स्व. श्री नौरतमल रेगर, कार्यालय जिला परिषद (ग्रा.वि.प्र) अजमेर, श्री नन्दसिंह पुत्र स्व. श्री कानसिंह, कार्यालय जिला परिषद (पंचायतीराज प्रकोष्ठ) अजमेर, तथा वाहन चालक के पद पर श्री छीतर गुर्जर पुत्र स्व. श्री षिवराज गुर्जर को कार्यालय जिला परिषद (पंचायतीराज प्रकोष्ठ) के नियुक्ति आदेष प्रदान किये गये। गौरतलब है कि पूर्व में जिला प्रमुख की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति में उक्त तीनो कार्मिको की नियुक्ति हेतु अनुमोदन किया था साथ ही कार्यस्थान आवंटन किया गया था। जिसके क्रम में आज जिला प्रमुख द्वारा आदेष प्रदान किये गये। आदेष प्राप्त कर मृतक आश्रितों ने जिला प्रमुख श्रीमती सुषील कंवर पलाडा एवं समाजसेवी भंवर सिंह पलाडा का आभार प्रकट किया साथ ही उनकी अपने प्रति संवेदना के लिए सदैव आभारी रहने का भाव प्रकट किया।

दीपक कादीया
7737597589

error: Content is protected !!