अजमेर मंडल पर रिकॉर्ड माल लदान

अजमेर मंडल पर मार्च माह में रिकॉर्ड माल लदान हुआ है | अजमेर मंडल पर अधिकाधिक माल लदान कर और ग्राहकों को आकर्षित कर लोडिंग को बढ़ाया जा रहा है| इस संबध में अजमेर मंडल की बिजनेस डवलपमेंट यूनिट लगातार बेहतर कार्य कर रही है |
अजमेर मंडल पर मंडल रेलवे प्रबंधक श्री नवीन कुमार परसुरामका के कुशल नेतृत्व में अजमेर मंडल पर मार्च माह में रिकॉर्ड माल लदान के अन्तर्गत अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए इस वर्ष मार्च माह के मात्र 22 दिनों में ही अर्थात दिनांक 22.03.2021 तक 245 रैक का माल लदान करके रिकॉर्ड बनाया है |जब की पिछला रिकॉर्ड 242 रैक का था जो की माह जून वर्ष 2016 में बनाया गया था | इसी प्रकार दिनांक 23.03.2021 को एक ही दिन में 656 वेगन का माल लदान करके नया सर्वकालिक उच्चतम रिकॉर्ड बनाया है |जब की पिछला रिकॉर्ड 643 रैक का था जो की हाल ही में दिनांक 19.03.2021 को बनाया गया था |
इसी प्रकार सम्पूर्ण लोडिंग में भी अजमेर मंडल ने शानदार प्रदर्शन किया है | सम्पूर्ण लोडिंग के मामले में अजमेर मंडल ने निर्धारित लक्ष्य 4.08 मिलियन टन के मुकाबले दिनांक 23.03.2021 तक 5.62 मिलीयन टन का लदान कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है | जब की गत वर्ष 3.66 मिलियन टन का ही माल लदान किया गया था| इसप्रकार इस वर्ष का माल लदान गत वर्ष के मुकाबले 53.80 % अधिक है|
उल्लेखनीय है की अजमेर मंडल पर बिज़नेस डवलपमेंट यूनिट के संयोजक श्री विजय सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक तथा श्री महेश चंद जेवलिया वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उनकी टीम के द्वारा व्यवसायी, उद्योगपति, एजेंसियों और कम्पनियों से संपर्क कर माल ढुलाई को सरल और सुलभ बनाने के लिए अपने सुझाव व समस्याओं के बारे में विचार विमर्श कर तुरंत समाधान पश्चात् उनका माल रेलवे द्वारा भेजा और मंगाया जा रहा है|
जिसके फलस्वरूप हाल ही में 9 नई माल ग्राहक पार्टियाँ अजमेर मंडल पर रेलवे से जुडी है और 3 पार्टियाँ और भी प्रस्तावित हैं जो भी शीघ्र ही रेलवे से जुड़ कर अपना माल परिवहन करेंगी |
हाल ही में अजमेर मंडल की बिज़नेस डवलपमेंट यूनिट ने एक और सफलता अर्जित करते हुए एक नई सामग्री “वलसोनाइट” का परिवहन प्राप्त किया था जिससे मंडल के मालभाड़ा राजस्व में वृद्धि हुई । “वलसोनाइट” उपयोग इस्पात उत्पादन के लिए कच्चे माल के रूप में किया जाता है। इसी प्रकार देबारी से चंदेरिया स्थित हिदुस्तान जिंक के प्लांट हेतु 100 वेगन प्रतिदिन के हिसाब से इंडस्ट्रीयल वाटर की लोडिंग व सप्लाई की जा रही है जिससे प्रतिदिन लगभग 13 लाख रूपये का राजस्व रेलवे को प्राप्त हो रहा है |

मुख्य जन संपर्क निरीक्षक अजमेर

error: Content is protected !!